किसानों के सम्मान में आज से भोजन त्याग अभियान
नए कृषि कानून के खिलाफ 26 को सौंपेंगे ज्ञापन
27 को पीएम के मन की बात के दौरान बजाएंगे थाली
रायगढ़. मंगलवार को जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई है। बैठक में 23 दिसंबर को अन्नदाताओं और किसानों के सम्मान में भोजन त्याग करने का अभियान चलाया जाएगा। नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 दिसंबर को सांसद को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मन की बात कहेंगे। इसी दौरान थाली बजाने की तैयारी की गई है। आपके मन की बात बहुत हो गई अब किसानों के मन की बात सुनें…इस थीम पर अभियान चलाया जाएगा। 1 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकुमार अग्रवाल की 97 वीं जयंती के अवसर पर जननायक रामकुमार अग्रवाल चौक केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास सुबह 10 बजे से श्रद्धांजलि दी जाएगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकुमार अग्रवाल सहित पांच विभूतियों की प्रतिमा स्थापना में देर के विरोध में एक प्रतिनिधिमंडल निगम आयुक्त से मुलाकात करेगा। बैठक में वासुदेव शर्मा, मुकेश मित्तल, लल्लू सिंह, डॉ सुरेश शर्मा , मदन पटेल लम्बोदर, गणेश मिश्रा, विजय बापोड़िया, सोहन सिंह, गणेश कछवाहा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
साभार: दैनिक भास्कर