किसी ने टोना कर दिया है, इस भ्रम में युवती ने किया आत्मदाह
18 साल की युवती की इलाज के दौरान हुई मौत
रायगढ़. धरमजयगढ़ के बयासी गांव में रहने वाली एक 18 साल की युवती ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। युवती की मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती ने कुछ दिनों पहले परिजन से खुद पर तंत्र-मंत्र किए जाने की बात कही थी। इसे लेकर वह परेशान चल रही थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जगबती राठिया (18) निवासी बयासी ने बुधवार सुबह अपने कमरे में आत्मदाह किया। युवती घर की इकलौती बेटी थी। वह घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई करती थी। कुछ दिनों से युवती किसी के द्वारा तंत्र-मंत्र किए जाने की बात को लेकर परेशान थी। बुधवार सुबह वह घर में अपने कमरे में गई और खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया और आग लगा ली। युवती की चीख सुनकर परिजन पहुंचे। शरीर पर कपड़ा ढंककर उसे बुझाने की कोशिश की। सुबह युवती को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत गंभीर होने पर उसे रायगढ़ के मेकाहारा में भर्ती कराया गया। जहां युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पीएम के बाद परिवार वालों का बयान लेकर मर्ग कायम किया है। पुलिस ने कहा, जांच के बाद ही आत्महत्या की वजह का खुलासा होगा।
साभार: दैनिक भास्कर