कोरोना के बीच जश्न, पुलिस रखेगी नजर
नए साल सेलिब्रेशन को लेकर सीएसपी ने ली होटल संचालकों की बैठक
रायगढ़. पुलिस नियंत्रण कक्ष में सोमवार को सीएसपी अविनाश सिंह ने शहर के हॉटल, रेस्टोरेंट, लॉज एवं पार्टी आयोजन करने वाले भवन संचालकों का बैठक लिया। बैठक में सीएसपी ने जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप मुख्य बातों पर फोकस करते हुए संचालकों को निर्देशित किया कि किसी भी सेलिब्रेशन के पूर्व एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य है। आयोजन हाल में निर्धारित क्षमता के अनुरूप 50% ही प्रवेश की अनुमति होगी। अधिकतम 200 व्यक्ति ही एक समय में उपस्थित हो सकेंगे। कार्यक्रम में फेस मास्क या कवर पहनने एवं 2 गज की दूरी का पालन करानी होगी। नव साल के स्वागत में रात्रि 11.55 से 12.30 बजे तक हरित पटाखों का उपयोग किया जा सकेगा। डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी, छोटे साउंड बॉक्स का उपयोग किया जा सकता है। सीएसपी ने कहा कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायगढ़ प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। सुरक्षा के दृष्टि से होटल या लॉज में किसी को रूम देने के पूर्व उसकी पूरी जांच कर लेवें। सभी संचालकों को कोविड को लेकर समय-समय पर राज्य शासन व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
साभार: दैनिक भास्कर