खेत में करंट से मौत, 3 लोगों पर केस दर्ज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रायगढ़. शनिवार को बरमकेला पुलिस करंट से ग्रामीण की मौत के पुराने मामले में तीन आरोपियों पर जुर्म दर्ज किया। इनमें दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। डोंगरीपाली के जंगल में 17 नवंबर 2020 को एक ग्रामीण का शव मिला था। उसकी जंगली सुअर मारने के लिए बिछाए गए बिजली तार के करंट से हुई थी। पुलिस ने जांच में तीन लोगों को दोषी पाया गया।
जानकारी के मुताबिक रामप्रसाद (35) गोड एवं अपने दो पुत्र के साथ पत्थर तोडने दानीघाटी गया था । दोपहर में सभी खाना खाने गए और लौटे लेकिन रामप्रसाद नहीं पहुंचा। जंगल एवं आसपास ढूंढने पर सकरतुंगा जनवानी के एक खेत के बीच मेड़ के पास खेत में उसका शव पड़ा मिला।
गवाहों ने बताया कि बसंत यादव, सेतराम बरिहा, केदार पटेल द्वारा टुल्लु पंप से खेतों मे सिंचाई करने के लिये अवैध बिजली कनेक्शन लेकर खेतों में पानी सिंचाई करते थे एवं रात में जंगली सुअर मारने के लिए खुला तार लगाया हुआ था। पुलिस ने बसंत और सेतराम को गिरफ्तार किया है जबकि केदार फरार है।
साभार: दैनिक भास्कर