चाकू भांजते युवक को पकड़ा तो निकला चोरी का आरोपी
रायगढ़. पुसौर पुलिस ने लूट के आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के हथियार लहराकर लोगों को धमकाने की सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने गई थी। जब आरोपी से पूछताछ हुई तो उसने एक युवक से बाइक लूटने की बात भी कबूल की। मंगलवार सुबह पुसौर पुलिस को लोहरसिंग मुख्य मार्ग के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर लोगों को धमकाने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राजीव नगर मिट्ठुमुड़ा का आरोपी मार्शल यादव (21) लोगों को धमका रहा था। आरोपी को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की गई। उसने बताया कि एक साथी के साथ 19 नवंबर को तेतला गांव के पास सुर्री पगडंडी में नहर के पास एक युवक से बाइक लूटी थी। पूछताछ के बाद आरोपी के विरुद्ध दर्ज अपराधों में उसे रिमांड में जेल भेजा गया।
साभार: दैनिक भास्कर