चौराहों को सुंदर बनाने निगम खर्च करेगा 25 लाख ताकि बेहतर हो स्वच्छता रैंक
निगम ने 8 कामों के लिए जारी किए टेंडर, मूर्तियां लगाएंगे, चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण
रायगढ़. स्वच्छता रैंकिंग की दौड़ में आगे आने के लिए निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर के चौक-चौराहों पर गार्डन बनाने, मूर्तियां लगाने के लिए 25 लाख का टेंडर जारी किया गया है। निगम के अनुसार यह प्रयास इसलिए किया जा रहा है ताकि उन्हें स्वच्छता रैंकिंग के दौरान अच्छे नंबर मिल सके। बेहतर स्वच्छता रैंकिंग हासिल करने के लिए निगम के अफसर जोर लगा रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंकिंग हासिल करने के लिए इस बार रायगढ़ नगर निगम जोर लगा रहा है। रैंकिंग में शहर के मध्य सफाई और सुंदरता महत्वपूर्ण होती है। टीम स्वयं निरीक्षण करती है और लोगों से फीडबैक भी लेती है। इसे ध्यान में रखते हुए निगम ने शहर के चौक-चौराहों, गार्डन, स्टेच्यू और खराब नाली सुधारने के लिए अलग-अलग 8 टेंडर जारी किए गए हैं। टेंडर में शहर के कुछ प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए इस्टीमेट बनाया गया है। इसमें केवड़ाबाड़ी चौक और चक्रधर नगर चौक प्रमुख है। निगम के साथ ही कलेक्टर भीम सिंह ने भी मोर्चा संभाला है। वे सुबह वार्डों का निरीक्षण करते हैं।
लेटलतीफी से पिछड़ ना जाए शहर
जानकारों के अनुसार टेंडर अभी ओपन नहीं हुए हैं। इस हिसाब से जनवरी में ही वर्क ऑर्डर जारी किया जा सकेगा। जनवरी के मध्य तक सर्वेक्षण की टीम आ सकती है ऐसे में जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के काम इतनी जल्दी पूरा करना मुश्किल होगा। काम में देर से निगम रैंकिंग में पिछड़ सकता है।
4 साल में ऐसी रैंकिंग
साल – स्थान
2017 – 104
2018 – 54
2019 – 43
2020 – 13
रैकिंग सुधारने नवंबर में यह काम स्वीकृत किए
रंगरोगन के लिए-23 लाख
दिशा सूचक लगाने-19.5 लाख
शहर के बीच गार्बेज प्वाइंट हटाने-9 लाख
जिला प्रशासन की ओर से 100 नई ट्राइसाइकिल और 100 स्वच्छता दीदी।
इन 8 जगहों के लिए हुआ टेंडर
गोगा मंदिर चौक के पास मरम्मत संधारण का कार्य- 1.34 लाख
चक्रधर चौक से हेमू कालानी चौक के बीच मरम्मत-3.96 लाख
हेमू कालानी चौक से पुराने रेलवे ब्रिज के बीच मरम्मत-3.55 लाख
छातामुड़ा चौक से कबीर चौक बीच मरम्मत- 4.94 लाख
केवड़ाबाड़ी चौक में मरम्मत- 2.13 लाख
मिनीमाता चौक से कलेक्टोरेट केलो ब्रिज के बीच मरम्मत-3.22 लाख
मरीन ड्राइव गार्डन की मरम्मत-2.50 लाख
घड़ी चौक की मरम्मत-1.70 लाख
ताकि सुंदर लगे शहर
“शहर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए चौक चौराहों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा ताकि शहर सुंदर लगे। इसके लिए टेंडर जारी किया गया है। शहर को इस बार बेहतर रैंकिंग मिले, निगम ऐसा ही प्रयास कर रहा है। कचरा कलेक्शन समेत दूसरे कामों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।”
-अजीत तिग्गा, ईई, नगर निगम
साभार: दैनिक भास्कर