छड़ से भरा ट्रक लूटने के बाद ड्राइवर को ले गए बदमाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
शराब पी सो गए आरोपी तो भागा ड्राइवर, रिपोर्ट के 10 घंटे भीतर पकड़े गए
रायगढ़. मुख्य मार्ग पर छड़ लदे ट्रक को लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी ड्राइवर को उठा ले गए, उससे मारपीट की। बदमाश शराब पीकर सो गए तो बड़ी मुश्किल से जान बचाकर ड्राइवर वहां से भाग निकला। थाने पहुंचे ड्राइवर की सूचना पर आरोपियों को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया। रविवार को ट्रक ड्रायवर अलेक्जेंडर खलखो (29) ट्रक क्रमांक सीजी-14 एमई 8221 में खलासी गोदू चौहान पूंजीपथरा से 25 टन छड़ ले कांसाबेल जा रहा था। रात 9 बजे साहू ढाबे के पास मेन रोड पर चार युवकों ने पीछे से आकर टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक पर चढ़कर मारपीट करने लगे। युवकों के ट्रक पर चढ़े तो घबराकर क्लीनर ट्रक से उतर कर भाग गया। आरोपी युवक ड्राइवर अलेक्जेंडर से मारपीट करते हुए कोनपारा के पास डेम में ले गए। यहां उससे मारपीट हुई, रात को सभी आरोपी नशे में सो गए। ड्राइवर किसी तरह से भागकर घरघोड़ा थाने पहुंचा। यहां उसने एक आरोपी का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर छड़ समेत ट्रक जब्त किया। आरोपियों के विरुद्ध 341, 394, 34 के तहत दर्ज मामले में जेल भेजा गया है। पकड़ाए आरोपियों में परमानंद राठिया, लाभोराम राठिया, संत कुमार राठिया और संतराम राठिया हैं। आरोपियों को सोमवार शाम जेल भेजा गया है। लूटपाट में शामिल संत कुमार राठिया के विरुद्ध पहले से अपराध दर्ज है।
साभार: दैनिक भास्कर