जिंदल के मनमानी सें ग्रामवासी परेशान आदेश के बगैर टावर लाईन का निर्माण
रायगढ़. विद्युत लाइन के विस्तार में प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया है। पूर्व में जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड द्वारा उपरोक्त विद्युत लाइन का विस्तार कोड़ातराई से किया जा रहा था अब अपने मन मुताबिक नक्शा बदल कर लोहर सिंह से उपरोक्त विद्युत लाइन का विस्तार किया जा रहा है जो कि दिनेश कुमार नायक के कब्जे वाले भूमि पर बिना पंचायत के अनुमति एवं सहमति के बिना टावर निर्माण किया जा रहा है जिससे गावं में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है व ग्रामवासी आक्रोश में हैं। पूर्व में मृत्युंजय सिंह ठाकुर ग्राम कोणातराई के द्वारा छल पूर्वक सहमति दस्तावेज में हस्ताक्षर कराया गया था बाद में उपरोक्त दस्तावेज को वापस मांगने पर दस्तावेज को देने में आना कानी किया जा रहा है और जिसकी ग्राम के सरपंच द्वारा कलेक्टर को किया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड द्वारा विद्युत लाइन अपने मानमानी ढंग से किया जा रहा है जिससे गावं के लोग आक्रोश में हैं कभी भी विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। समय रहते जिंदल स्टील की विद्युत लाइन निर्माण को रोकी नहीं गई तो समस्त ग्रामवासी रोड में उतर कर आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।