जिले में कोविड टीके के स्टोरेज व वितरण की तैयारी पूरी : कलेक्टर

27 कोल्ड स्टोरेज में है माइनस 15 से माइनस 25 डिग्री की व्यवस्था
रायगढ़. कलेक्टर भीम सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड टीकाकरण को लेकर जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक ली। कलेक्टर सिंह ने टीकाकरण के लिए मिले निर्देशों व उससे संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के लिए मिले गाइड लाइंस के अनुसार सारी तैयारियां समय पूरी करने कहा। बैठक में टीकाकरण प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में कोविड टीके के स्टोरेज व डिस्ट्रीब्यूशन के संबंध में जिले में कोल्ड चेन पाइंट बनाते हुए उससे जुड़ी सभी लॉजिस्टिकल तैयारी पूरी करने के निर्देश मिले है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 27 कोल्ड चेन पाइंट उपलब्ध है। इन कोल्ड चेन पाइंट में रखे मशीनों डीप फ्रिज, आईएलआर रेफ्रिजरेटर, कोल्ड बॉक्स व ड्राई स्टोरेज को पूरी तरीके से टेस्ट कर तैयार रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कोविड वैक्सीन के स्टोरेज के लिए कितना तापमान आवश्यक होगा, इस संबंध में कोई गाइड लाइन्स वर्तमान में नहीं मिली है, बावजूद स्टोरेज के लिए उपलब्ध डीप फ्रिज से माइनस 15 से माइनस 25 डिग्री तथा डिस्ट्रीब्यूशन के लिए जरूरी आईएलआर फ्रिज से 2 से 8 डिग्री के तापमान पर टीके को रखा जा सकता है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी, सीएमएचओ डॉ एसएन केशरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व निजी अस्पताल संचालक उपस्थित रहे।
उपयोग नहीं हुई तो वापस जमा कराएं डीएमएफ राशि
डीएमएफ द्वारा विभिन्न विभागों के लिए स्वीकृत किए गए कार्यों के प्रगति की कलेक्टर भीम सिंह ने समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तर के विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों में कार्य स्वीकृत हुए हैं यदि वह पूर्ण हो गए है या प्रारंभ हो गए हैं तो इसका उपयोगिता प्रमाण-पत्र डीएमएफ शाखा में जमा करा दें। यदि स्वीकृत कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं तो उसकी राशि वापस कर दें। जिससे उस राशि का उपयोग अन्य आवश्यक कार्य स्वीकृत करने के लिए किया जा सके। कलेक्टर सिंह ने डीएमएफ मद की पिछले तीन वर्षों में विभिन्न विभागों के लिए स्वीकृत राशि और लंबित कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान डीएफओ मनोज पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, ट्रायबल विभाग, मत्स्य पालन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
होम आइसोलेशन के उल्लंघन पर कार्रवाई
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि होम आइसोलेटेड संक्रमित मरीजों व परिवारजनों को कंटेनमेंट जोन का कड़ाई से पालन करने की समझाइश दें। उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी के लिए पुलिस विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीम का गठन किया है, उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने हाई रिस्क वाले मरीजों की पहचान व उनकी जांच लगातार करते रहने के लिए कहा।
कोविड संक्रमण व मृत्यु प्रकरणों की हुई समीक्षा
कलेक्टर बैठक में जिले में कोविड संक्रमण तथा बीते एक सप्ताह के दौरान हुए मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर देते हुए सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर संपर्क में आए लोगों को अनिवार्य रूप से आइसोलेट करें। एंटीजन से निगेटिव आने वाले व्यक्तियों का अनिवार्यत: आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए। अभी ठंड का समय है जिसमें अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जानकारी दें ताकि लोग अपने लक्षणों के प्रति सजग रहकर समय से जांच करवाएं तथा इलाज लेकर स्वस्थ हो।
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button