जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए तीन छात्रों काे मिलेगा 23-23 लाख रुपए का स्काॅलरशिप

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में चयनित हुए जिले के 9 विद्यार्थी, सभी डिग्री कॉलेज के
रायगढ़ . राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में जिले से 9 लोगों का चयन हुआ है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा में पास होने वाले रायगढ़ के सौरभ सराफ, अंजलि भटनागर और संग्राम सिंह निराला को भविष्य में पीएचडी करने के लिए 23-23 लाख का स्कॉलरशिप दिया जाएगा। ऐसा पहली बार है जब डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र इतनी संख्या में चयनित हुए हैं। यह परीक्षा 13 नवंबर को हुई थी। परीक्षा में देशभर से अलग- अलग 81 विषयों के 8 लाख 60 हजार 976 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। जिसमें 5 लाख 26 हजार 707 परीक्षार्थी शामिल हुए। इन परीक्षार्थियों में टॉप करने वाले 6 प्रतिशत लोग ही राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में पास हुए। पास होने वालों में से 9 डिग्री कॉलेज के छात्र हैं। सौरथ, अंजलि और संग्राम के अलावा नेशनल स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों में लक्ष्मीन चौहान, विमला टंडन और पद्मिनी कुर्रे भी है। जिन्हे आगे की पढ़ाई के लिए 18-18 लाख रुपए दिया जाएगा। इसी तरह एनएटी की परीक्षा पास करने वालों में कुसुम चौहान, बेलमती पटेल और करिश्मा यादव है। परीक्षा पास करने के बाद अब ये किसी भी शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के पात्र हो गए हैं।
टॉप के 1 प्रतिशत लोगों को ही जेआरएफ
नेट में टॉप करने वाले 1% लोगों को जेआरएफ में सफलता मिली है। परीक्षा में देश के सभी राज्यों की राजधानी एवं महानगरों को सेंटर बनाया गया था। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की थी। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन, शिक्षण, शोध, दर्शन, गणितीय तर्क, कम्प्यूटर, उच्च शिक्षा एवं पर्यावरण व 100 प्रश्न अपने-अपने विषय से संबंधित थे। इसमें जिले के 3 छात्रों ने टॉप में जगह बनाई।
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button