जे आर एफ में चयनित सौरभ शराफ को मिलेंगे स्कॉलरशीप के 23 लाख

जे आर एफ में चयनित सौरभ शराफ को मिलेंगे स्कॉलरशीप के 23 लाख

देश भर में शामिल पांच लाख 26 हजार 7 सौ सात परीक्षार्थियों में पाँच लाख 23 हजार 7 सौ सात छात्रों से आगे है सौरभ

रायगढ़ :- देश भर आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में शामिल पांच लाख छात्रों में रायगढ़ के सौरभ शराफ 99.43 पर्सेटाइल से चयनित हुए है l बचपन से ही मेधावी सौरभ को इस चयन के बाद 23 लाख रुपये की राशि भविष्य में पीएचडी अध्यापन कार्य हेतु किश्तों में प्राप्त होगी l सौरभ सराफ ने
एम ए हिन्दी की शिक्षा के दौरान 84.76 % अंक व बी ए की परीक्षा 78% अंक हासिल किए l महाविद्यालयीन शिक्षा किरोड़ीमल शासकीय कला एवँ विज्ञान महाविद्यालय करने वाले सौरभ की स्कूली शिक्षा – सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर में पूरी हुई l महाविद्यालय की शिक्षा पूर्ण होने के पश्चात उसी महाविद्यालय में हिंदी विषय का अध्यापन कार्य किया l वर्तमान में दुर्ग विश्वविद्यालय से हिंदी विषय मे पीएचडी जारी रखने वाले सौरभ महाविद्यालयीन शिक्षा के दौरान वर्ष डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव वर्ष
2015-16 मे सचिव एवं वर्ष 2016-17 के दौरान अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए l पूर्व में हिंदी विषय से 2 बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( NET ), राज्य पात्रता परीक्षा ( SET ) में सफलता हासिल की l इस वर्ष आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( national eligibility test ) में जे.आर.एफ. ( junior research fellowship ) में 99.43 पर्सेंटाइल से चयनित हुए l इस परीक्षा में अलग अलग 81 विषयों के 86 हजार 976 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें 5लाख 26707 परीक्षार्थी शामिल हुए । इन परीक्षार्थियों में टॉप के 6 प्रतिशत लोगो को नेट एवँ टॉप 1% लोगो को जे आर एफ में सफलता मिली। 1% छात्रों में सौरभ भी शामिल है l यह परीक्षा विगत 13 नवम्बर को छोटी दीवाली के दिन सम्पन्न हुई । ऑनलाइन माध्यम से होने वाली इस परीक्षा में देश के सभी राज्यों की राजधानी एवँ महानगरों को सेंटर बनाया गया था । परीक्षा की अवधि 3 घण्टे थी । परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन , शिक्षण, शोध, दर्शन, गणितीय तर्क, कंप्यूटर, उच्च शिक्षा एवँ पर्यावरण व 100 प्रश्न अपने अपने विषय से संबंधित रहे l सौरभ ने बताया कि उन्होंने यह सफलता महाविद्यालय परिवार , माता पिता , संबंधियों का विशेष सहयोग व आशीर्वाद से हासिल की है l इस चमकीली सफलता पर किरोड़ीमल शासकीय कला एवँ विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के प्राचार्य डॉ ए के तिवारी, हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ मीनकेतन प्रधान एवँ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको, दुर्ग सांइस कॉलेज हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ अभिनेष सुराना ( पीएचडी सह निर्देशक ) , श्री शंकाराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना झा ( पीएचडी निर्देशक ),व सभी साथियों ने बधाई दी है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button