डिग्री कॉलेज में एमएससी की 1 सीट पर 16 आवेदन एयू ने 23 तक बढ़ाई एडमिशन की तारीख

रायगढ़. डिग्री कॉलेज में एमएससी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जूलॉजी की एक सीट पर 16-16 स्टूडेंट्स के आवेदन हैं। एमएससी फिजिक्स में 38 सीटों के लिए 336 एडमिशन आवेदन आए हैं। गणित के 50 सीटों के लिए 305 स्टूडेंट्स का आवेदन आ गया है। ऐसी ही स्थिति गणित और केमिस्ट्री में भी है। आवेदन ज्यादा होने के कारण कटऑफ भी ज्यादा है। दरअसल पोस्ट ग्रेजुएशन साइंस की पढ़ाई सिर्फ डिग्री कॉलेज में है। यहां हर वर्ष पीजी और यूजी दोनों में एडमिशन को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके अलावा एमए हिन्दी, इंग्लिश जैसे विषयों में दाखिले के लिए भी आवेदन ज्यादा आए हैं। ऑनलाइन एडमिशन होने के बाद मेरिट लिस्ट ऑनलाइन पोर्टल में प्रबंधन द्वारा गलत लिस्ट डाली जाने की बात सामने आई है। एमएससी बॉटनी में जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ कम और ओबीसी के लिए ज्यादा बताया गया है।
23 तक प्रवेश ले सकेंगे- पोस्ट ग्रेजुएशन में साइंस की सीटों को बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने भी शनिवार को प्रिंसिपल ज्ञापन सौपा है। अटल विश्वविद्यालय ने पहले सोमवार तक एडमिशन का अंतिम तिथि घोषित की थी। लेकिन प्रवेश प्रक्रिया में देरी की वजह से उसे अब 23 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
इन विषयों के लिए ज्यादा आवेदन, कटऑफ बढ़ा
एमएससी जूलॉजी में 35 सीट के लिए 780 आवेदन, एमएससी फिजिक्स में 38 सीट के लिए 336 लोगों ने आवेदन किया है। एमएससी बॉटनी में 35 सीट के लिए 658 आवेदन आए हैं। एमएससी केमिस्ट्री में 35 सीटों के लिए 569, एमएससी गणित- के लिए 50 सीटों के लिए 305 आवेदन, एमएससी फीजिक्स के लिए 38 सीटों के लिए 336 आवेदन आए हैं। इसके अलावा एमए हिन्दी में 40 सीट के लिए 406 आवेदन, अंग्रेजी में 40 सीट के लिए 336 में ज्यादा आवेदन आए हैं। सेकंड मेरिट लिस्ट जारी की है।
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button