ढाबे की आड़ में ट्रकों की कटिंग, पुलिस पहुंची तो भागे आरोपी
उर्दना में वेलकम ढाबे के पास हो रही थी गाड़ियों की अवैध कटिंग, पुलिस ने गाड़ी व सामान किए जब्त
रायगढ़. उर्दना में वेलकम ढाबे के पास गाड़ियों की अवैध कटिंग को रोककर कोतवाली पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग गए इसलिए किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। स्थानीय निवासियों के अनुसार ढाबे का मालिक सिकंदर ही ढाबे और कटिंग व्यवसाय का संचालन करता था। जब्त सामान में हाइड्रा, ट्रक और दो दर्जन गैस सिलेंडर और लाखों का कबाड़ शामिल हैं। कोतवाली टीआई कृष्णकांत सिंह को सोमवार शाम सूचना मिली कि उर्दना वेलकम ढाबे के पास गाड़ियों की अवैध कटिंग की जा रही है। सूचना पर टीम पहुंची तो मौके से गाड़ी की कटिंग करने वाले फरार हो चुके थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो वेलकम ढाबे के संचालक सिकंदर विश्वकर्मा का नाम सामने आया। आसपास के लोगों ने यह भी जानकारी दी कि यह सालों से यहां गाड़ियों के कटिंग का काम हो रहा है, लेकिन उसे रोकने अभी तक कोई नहीं आया था। इस साल आरटीओ ने 54 गाड़ियों के कटिंग की परमिशन दी है। दरअसल किसी भी गाड़ी के कटिंग के पूर्व आरटीओ से परमिशन लेना जरूरी होता है। सूचना के आधार पर आरटीओ से रजिस्ट्रेशन रद्द करता है।
तस्करी के मामले में पहले भी आया था ढाबे का नाम
कुछ दिनों पहले ही कोतरारोड थाने में मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया था। पकड़ाए गए आरोपियों में एक वेलकम ढाबे में ही काम करता था। महिला को वहां ले जाए जाने की सूचना भी मिली थी। लेकिन पुलिस ने ढाबे का नाम बाहर नहीं आने दिया।
अवैध कबाड़ के मामले में गिरफ्तार हो चुका है सिकंदर
सिकंदर की गाड़ियां इससे पहले भी कोतवाली, कोतरारोड, भूपदेवपुर और पूंजीपथरा सहित कई थाना क्षेत्रों में कबाड़ परिवहन करते पकड़ चुकी है। कबाड़ परिवहन के मामले में एक बार सिकंदर जेल भी जा चुका है। बावजूद वह हर बार कबाड़ का व्यवसाय शुरू कर देता है।
मौके पर कोई नहीं मिला इसलिए मात्र जब्ती बनाई
“मौके पर कटिंग गाड़ी मिली है। लेकिन कोई व्यक्ति नहीं मिला। इसलिए केवल जब्ती बनाई गई है। आगे की कार्रवाई में नाम सामने आने के बाद कार्रवाई होगी।”
–कृष्णकांत सिंह, टीआई, कोतवाली
साभार: दैनिक भास्कर