तमनार की महिलाएं बना रहीं हैं सैनिटरी नैपकिन
तमनार. जेएसपीएल फाउंडेशन जेपीएल तमनार द्वारा महिलाओं की मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शुुुभांगी परियोजना संचालन किया जा रहा है। इस परियोजना को शुभारंभ 2014 में किया गया। जिससे किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के उच्च मासिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके व उन्हें अपने ही गांव में कम लागत उच्च गुणवत्तापूर्ण सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध हो सके। इसी क्रम में परियोजनांतर्गत स्व सहायता समूह के माध्यम से सैनिटरीनैपकिन निर्माण इकाई ग्राम बासनपाली में स्थापित की गई। पहले यह इकाई ग्राम पंचायत के पुराने भवन में संचालित थी, जिसकी सफलता को देखते हुए ग्राम पंचायत ने महिला समूह को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जिस पर जेएसपीएल फ़ाउंडेशन के सहयोग से महिलाओं द्वारा भवन निर्माण किया गया। जिसमें आज सैनिटरीनैपकिन निर्माण इकाई संचालित है। गांवों में स्वास्थ्य शिविरों व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिससे किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को मासिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस परियोजना का प्रबंधन महिला स्व सहायता समूह व महिला स्वास्थ्य संगिनियों द्वारा किया जा रहा है।
साभार: दैनिक भास्कर