तीन नकाबपोश घर में घुसे, कट्टे दिखा लूटे 50 हजार व लाखों के गहने
जिन सामान को पीड़ित ने ले जाने से मना किया उन्हें छोड़ गए घर पर
रायगढ़. धरमजयगढ़ के ओंगना गांव में तीन नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर कट्टे की नोक पर लाखों की ज्वेलरी और 50 हजार रुपए नकद लूट लिए। बदमाशों ने पहले कट्टा दिखा, व्यापारी को बुरी तरह पीटा फिर लूट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। धरमजयगढ़ के ओंगना में रहने वाली राधा देवी (59) के घर में बाड़ी की तरफ से 27 जनवरी की रात करीब 12:15 बजे तीन अज्ञात नकाबपोश घुसे। नकाबपोशों ने घुस राधा के पति को डरा धमका कर आलमारी से सोने चांदी के जेवरात, नकद रकम करीब 50 हजार रुपए व एक मोबाइल लूट लिए। पुलिस की जांच में कुछ ऐसी बातें सामने आई जो पुलिस को चौका रही हैं, दरअसल महिला ने गले में सोने की चेन पहनी हुई थी। आरोपी इसे छीनने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जब महिला ने मना किया तो उन्होंने भी चेन नहीं छिनी। घर के कुछ पुराने सामान को भी मालिक के कहने पर आरोपियों ने छोड़ दिया। पुलिस इससे हैरत में पड़ गई है।
घर से थोड़ी दूर पड़े मिले 64 नग चांदी के सिक्के
घटना स्थल ओंगना गांव से कुछ दूरी पर क्रोंधा नाम की जगह है। यहां 64 नग चांदी के सिक्के मिलने की चर्चा चल रही है। स्थानीय निवासियों के अनुसार घटना के दूसरे दिन सुबह ही चांदी के सिक्के मिले थे। इसके बाद पुलिस को सूचना भी दी गई है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो पुलिस इस एंगल से भी जांच करने में लगी हुई है।
पहले भी हुआ था इस घर में लूट का प्रयास
जिस घर में देर रात लूट हुई। यहां सालों पहले इसी तरह की वारदात को अंजाम दिए जाने की सूचना भी पुलिस से मिल रही है। हालांकि घर में घुस जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि कोई स्थानीय व्यक्ति भी घटना में शामिल हो सकता है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
कुछ सुराग मिले हैं, पता लगा रहे हैं बदमाशों का
“पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है, कुछ क्लू मिले हैं। इसी आधार पर विवेचना जारी है। हमारी कोशिश है, जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।”
-संतोष सिंह, एसपी, रायगढ़
साभार: दैनिक भास्कर