निगम के क्वार्टर तोड़ निकालेंगे सड़क, देर रात कलेक्टर ने किया निरीक्षण
रायगढ़. शहर में ट्रैफिक दबाव कम करने और सड़कों का चौड़ीकरण करने को लेकर तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर भीम सिंह ने शनिवार रात 10 बजे शहर का निरीक्षण कर रवि शंकर शुक्ल मार्केट के सामने की सड़क चौड़ी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निगम कार्यालय से गौरीशंकर मंदिर रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड और मुख्य डाकघर तक पैदल निरीक्षण किया।
निगम वर्कशॉप से लगे कर्मचारियों के क्वार्टर को तोड़ निगम कार्यालय के बगल से ही गौरीशंकर मंदिर सड़क से जोड़ते हुए एक रास्ता निकालने की कार्य योजना बनाने के लिए कहा है। निगम कॉम्प्लेक्स की दुकानों को तोड़ करके पार्किंग कैंपस के अंदर में शिफ्ट करना है, व्यापारियों की मांग हैं कि उन्हें मुख्य सड़क से लगकर कॉम्प्लेक्स बनाकर दिया जाए, जिससे उनका व्यापार प्रभावित ना हो।
कलेक्टर ने पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया है। कलेक्टर ने बिजली के खंभों को ठीक करने, केबल को व्यवस्थित करने और अतिक्रमण के साथ सड़क किनारे दुकान लगाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, ईई अजीत तिग्गा, विधि अधिकारी सुतीक्षण यादव सहित अन्य अफसर मौजूद थे।
साभार: दैनिक भास्कर