पटवारियों के ऑनलाइन पोर्टल की आईडी ब्लॉक, रकबे में गड़बड़ी पर 24 को नोटिस
संशोधन में जिन क्षेत्रों में रकबा बढ़ा वहां के पटवारियों पर होगी कार्रवाई
रायगढ़. पटवारी 10 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। राजस्व विभाग ने अब पटवारियों पर सख्ती बरतना शुरू किया है। पटवारियों की पोर्टल की आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है इसके अलावा पटवारियों को हल्के से संबंधित बस्ता तहसील कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित आरआई जरूरी काम निपटा रहे हैं।
हड़ताल को लेकर पटवारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को राजस्व विभाग के सचिव के साथ बैठक हुई, लेकिन यह बैठक विफल हो गई है। अब भी पटवारी संघ के पदाधिकारी हड़ताल पर रहने की बात कही है। शुक्रवार तक एक और बैठक राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ होगी। ठोस निर्णय होता है तो हड़ताल खत्म होगी।
गिरदावरी के बाद संशोधन में रकबा बढ़ा तो जिम्मेदार
राजस्व सचिव ने निर्देश दिया था गिरदावरी में लापरवाही के कारण जिन हल्के में रकबा कम हुआ था और बाद में संशोधन करने पर बढ़ा वहां पटवारियों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे पटवारियों पर शोकॉज नोटिस जारी करके उनपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। रायगढ़ के 14 और सारंगढ़ के 10 पटवारियों को एसडीएम ने नोटिस जारी किया है। एडीएम आरए कुरुवंशी ने बताया कि एसडीएम को कार्रवाई के लिए एसडीएम अधिकृत किया गया है, वे पटवारियों के निलंबन की भी कार्रवाई कर सकते हैं।
साभार: दैनिक भास्कर