पटेलपाली को 8 विकेट से हरा कोतरा टीम विजयी
रायगढ़. नंदेली रोड स्थित कोतरा और धनागार में क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कोतरा गांव की टीम ने रविवार को धनागर में फ़ाइनल मैच हुआ। पटेलपाली और कोतरा के बीच में यह मैच हुआ, इसमें सबसे कोतरा टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पटेलपाली की टीम ने 103 रन का टारगेट कोतरा की टीम को दी थी, जिसमें 8 विकेट से कोतरा की टीम ने जीत हासिल की है। कोतरा की टीम से जयशंकर साहू 35 बॉल पर ही 71 रन, अजय यादव 13 रन बनाया है। वही चंद्रसेन सिदार 4 विकेट, अविनाश यादव 2 विकेट, चित्रसेन प्रधान 2 विकेट और अंतिम 2 ओवर रहते हुए जयशंकर साहू ने छक्का मार के मैच जीता है। बड़े हरदी, कुसमुरा, धनागर सहित आसपास इलाकों के युवाओं की टीम बना कर उसमें मैच खेला गया था।
साभार: दैनिक भास्कर