पहले दिन ट्रेनिंग लेने आए 40 युवा, अफसरों ने दिए टिप्स
रायगढ़. सोमवार को पहले दिन पुलिस परेड ग्राउंड में लगभग 40 जवान फिजिकल ट्रेनिंग में पास होने के लिए गुर सीखने आए। एसपी संतोष सिंह की पहल पर आरक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए उर्दना पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कैंप लगाया है। यहां उर्दना पुलिस लाइन के आरआई अमरजीत खुंटे अपने नेतृत्व और उनके प्रशिक्षित जवानों की टीम सुबह 6 से 9 बजे तक प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण में शामिल युवक व युवतियों में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है । 2017–18 में जिले के कई अभ्यर्थी शामिल हुये थे। जिसमें कई अभ्यर्थी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। ये अभ्यर्थी अकेले तैयारी कर रहे थे। एसपी ने ऐसे युवाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उनके लिये एक बेहतर माहौल बना दिया हैं । प्रतिदिन पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा संपर्क किया जा रहा है । अभी 40 अभ्यर्थी ग्राउंड पर आ रहे हैं जिनमें 8 युवती है। सुबह 6 बजे वार्म अप के साथ 100 मीटर दौड़ उसके बाद ऊंची कूद, लम्बी कूद और गोला फेंक का प्रशिक्षण अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस कैंप में कम समय में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। ट्रेनर और अपने साथी अभ्यर्थियों से अपनी गलतियों को सुधार पा रहे हैं । रक्षित निरीक्षक स्वयं ग्रांउड पहुंचकर अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ा रहें हैं। अभ्यर्थियों द्वारा शाम को भी दो घंटे प्रशिक्षण दिए जाने की मांग रक्षित निरीक्षक से की गई है ।
साभार: दैनिक भास्कर