पिता ने मोबाइल छिना तो युवती ने लगा ली फांसी
छोटे भाइयों से हुआ था झगड़ा, जांच शुरू
रायगढ़. चिराईपानी के इंदिराआवास में रहने वाली एक 18 साल की युवती ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मोबाइल को लेकर युवती की छोटे भाइयों के साथ झगड़ा हो रहा था। इससे नाराज पिता मोबाइल लेकर काम पर चले गए थे। थोड़ी देर बाद उन्हें युवती के फांसी लगाने के बारे में पता चला। हालांकि अभी तक आत्महत्या के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। किरोड़ीमलनगर चिराईपानी लक्ष्मी कुमारी प्रधान (18) ऑनलाइन पढ़ाई कर रही थी। घर में युवती के पिता और दो छोटे-भाई थे। मां पहले अलग हो चुकी है, युवती पर ही घर की सारी जिम्मेदारी थी। युवती घर के काम के साथ अपनी पढ़ाई भी कर रही थी। रविवार सुबह मोबाइल को लेकर छोटे भाइयों से उसकी लड़ाई हुई। पिता ने झगड़े को देख मोबाइल लिया और काम पर चले गए। कुछ देर बाद युवती ने घर पर ही फांसी लगा ली। दोनों बच्चे बाहर खेल रहे थे। युवती के पिता को जब इस बात की खबर लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी।
साभार: दैनिक भास्कर