पुराने होम्योपैथी अस्पताल में बने होटल को ढहाया
निगम आयुक्त ने खुद खड़े हो हटवाया अतिक्रमण
रायगढ़. नगर निगम ने गुरुवार को शहीद चौक स्थित अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए चाय नाश्ते के ठेले को हटवाया है। यहां पहले होम्योपैथी हॉस्पिटल हुआ करता था। कुछ साल पहले यहां अतिक्रमण कर चाय और नाश्ते दुकान लगाने के साथ किराए पर लगा दिया गया था। नगर निगम ने कुछ दिनों पहले कब्जा करने वाले अजय शर्मा को नोटिस दे कर वहां से कब्जा हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन कब्जा नहीं हटाया जा रहा था। बुधवार को निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय अतिक्रमण दल के साथ पहुंचे और जेसीबी से उसे तोड़ा गया। बीजेपी पार्षद महेश कंकरवाल और बीजेपी नेताओं ने आकर तोड़फोड़ का विरोध किया। निगम अफसर से बहस हुई लेकिन निगम के दस्ते ने सभी की बात अनसुनी कर कार्रवाई की। निगम के पुराने अस्पताल पर अवैध कब्जा कर व्यावसायिक उपयोग करने के मामले में एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने इसकी शिकायत शासन से की थी। आयुक्त पांडेय ने बताया कि यह जमीन शासकीय होम्योपैथिक औषधालय के लिए आबंटित थी। निगम के पास 4200 वर्गफीट की जमीन है, इसमें सामने वाले हिस्से में निगम ने दुकान बना कर किराए पर दी है। बचे हुए ढाई हजार वर्गफीट से ज्यादा जमीन पर कब्जा है। इसके अलावा आसपास इलाके की जमीन का सीमांकन किया जाएगा। आसपास इलाकों में भी नजूल जमीन पर कब्जा होने की जानकारी सामने आई है।
साभार: दैनिक भास्कर