पुलिस ने 5 टन कबाड़ से लोड वाहन किया जब्त
रायगढ़. पूंजीपथरा पुलिस ने 5 टन कबाड़ से भरे वाहन को जब्त किया है। मामले में ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। ड्राइवर के अनुसार वह कुनकुरी जशपुर से माल लेकर पूंजीपथरा आ रहा था। गाड़ी पत्थलगांव के किसी मालिक की है। पुलिस इन मामलों में माल खपाने की जगह की तलाश कर रही है। पूंजीपथरा पुलिस ने गुरुवार को 11 टन कबाड़ पकड़ा था। इसके दूसरे दिन ही दोबारा पुलिस ने 5 टन कबाड़ पकड़ा है। लेकिन दोनों ही मामलों में ड्राइवर यह नहीं बता पा रहे हैं कि वे माल कहां लेकर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7 बजे पूंजीपथरा के पास वाहन क्रमांक सीजी 11 एएफ 6204 को पकड़ा गया। वाहन का ड्राइवर मिलिनीयनिस खलखो 36 साल निवासी गढ़ाकट्टठा थाना कुनकुरी जिला जशपुर से पूछताछ करने पर पता चला उसके पास कोई आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। ड्राइवर ने बताया कि वह कुनकुरी जशपुर से माल लेकर आ रहा है।
साभार: दैनिक भास्कर