पेड़ों की कटाई रोकने गए वनरक्षक की पिटाई, वर्दी फाड़ी और सिर फोड़ा
रायगढ़. लैलूंगा के जंगल में चल रही अवैध कटाई को रोकने गए एक वनरक्षक की आरोपियों ने पिटाई कर दी है। आरोपियों ने वनरक्षक की वर्दी फाड़ने के बाद लकड़ी से मार कर सिर फोड़ दिया है। पीड़ित की शिकायत पर लैलूंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। निखिल बंजारे (20) फुटहामुड़ा वनपरिक्षेत्र में वनरक्षक हैं। गुरुवार को वे अपनी बीट में घूम रहे थे, इसी दौरान उन्हें भाठीजाम जंगल किनारे साल वृक्षों के कटाई की सूचना मिली। निखिल अपने सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचे। धरम पिता तिलबोध और ओडिया पिता गंगाराम कलंगा जंगल से साल लकड़ी लाकर खेत में काट रहे थे। पूछताछ करने पर आरोपी हुज्जतबाजी करने लगे। गाली गलौज कर आरक्षक की वर्दी फाड़ दी। इसी बीच ओडिया कलंगा ने लकड़ी से निखिल के सिर पर मार कर उसे घायल कर दिया। आरोपी मौके से फरार हो गए। वनरक्षक ने अपने बाकी सहयोगियों को इसकी जानकारी दी। लैलूंगा थाने में गुरुवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध आाईपीसी की धारा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वनअमले पर लगातार हो रहा है हमला
लैलूंगा क्षेत्र में वनविभाग के कर्मियों पर लगातार हमले के मामले सामने आते हैं। लैलूंगा में ही तस्करों ने रेंजर दलेर की हत्या कर दी थी। इसी तरह अन्य कई मारपीट के मामले धरमजयगढ़ और लैलूंगा वनपरिक्षेत्र में आते रहे हैं। आरोपी दिलेरी से वन संपदा को नुकसान पहुंचाते हैं। फिर उसे रोकने वालों पर हमला कर डराने की कोशिश करते हैं।
साभार: दैनिक भास्कर