बचकर भागी युवती ने कहा: एजेंट पैसा नहीं दे रहा 2 सहेलियां दिल्ली में हैं बंधक पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कहा: जल्द भेजेंगे टीम
रायगढ़/ लैलूंगा. दिल्ली से भागकर घर पहुंची एक युवती अपने सहेलियों को बचाने की गुहार लेकर लैलूंगा थाने पहुंची। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने फिलहाल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। टीआई के अनुसार वह युवतियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। बुधवार शाम लैलूंगा क्षेत्र की एक युवती परिजन के साथ लैलूंगा थाने पहुंची थी। युवती के अनुसार वे लगभग 2019 के दीपावली में विनोद नाम के युवक के साथ दिल्ली गई थीं। विनोद ने उन्हें अच्छे पैसे दिलाने के नाम पर दिल्ली पहुंचाया और काम पर लगवा दिया। इसके बाद वे बीते लगभग डेढ़ सालों से बिना पैसों के काम कर रही थीं। वे जब भी घर आना चाहते। उन्हें विनोद नाम का युवक मना कर देता। एक युवती दिल्ली से भागकर मंगलवार को किसी तरह अंबिकापुर पहुंची। इसके बाद बुधवार को लैलूंगा थाने में पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती ने बताया कि दो लड़कियां अभी भी दिल्ली में फंसी हुई हैं। वे घर आना चाह रही है लेकिन विनोद उन्हें घर आने नहीं दे रहा है। पुलिस ने आवेदन लेने के बाद परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस के अनुसार वह युवती के बयान का इंतजार कर रही है। इसके बाद वे आगे दिल्ली में युवतियों को लेने जाएंगे।
युवती पहले भी जा चुकी है दिल्ली
पीड़ित युवती इससे पहले भी दिल्ली जा चुकी है। विनोद को युवती डेढ़ सालों से जानती थी। इसके पहले जब वह काम करने गई तो युवती के मेहनताने के 1 लाख 36 हजार रुपए युवक ने नहीं दिए। युवती इस बार इन्हीं बचे रुपयों और कुछ अतिरिक्त कमाने के लिए चली गई थी।
लॉकडाउन के दौरान घर जाने के लिए परेशान रहे
लॉकडाउन के दौरान जब पूरा देश अपने घरों की ओर लौट रहा था। तब युवतियां अपने घर जाने के लिए परेशान थी। अधिकतर बार जब भी वे घर जाना चाह रही थी। उन्हें मना कर दिया। विनोद उन्हें पैसों के लिए लगातार घूमाता रहा। कुछ दिनों पहले जशपुर से भी इसी तरह का मामला सामने आया था।
दिल्ली के लिए निकलेगी टीम
“मामले में अभी फिलहाल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बयान के बाद अफसरों के निर्देश पर टीम दिल्ली के लिए निकलेगी।”
-एल पी पटेल, टीआई, लैलूंगा
साभार: दैनिक भास्कर