बच्चों के पढ़ाई के लिए 10 दिनों में 26 मोबाइल डोनेट
कलेक्टर सिंह की पहल पर शुरू हुआ था अभियान
रायगढ़. कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद हैं, पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है। ग्रामीण इलाकों में कुछ बच्चे मोबाइल नहीं होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। यह देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने ‘एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान’ अभियान की शुरुआत की है। इसमें गरीब परिवारों के बच्चों को स्मार्ट फोन देने की योजना है। दस दिनों में 26 मोबाइल डोनेट किए गए हैं। जिले में ऑनलाइन पढ़ाई में 5 हजार स्टूडेंट्स के पास मोबाइल नहीं है। ये नेटवर्क क्षेत्र में रहने के बाद भी वे मोबाइल से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। अभियान के बाद हर रोज छह से सात लोग पूछताछ करने के बाद मोबाइल दान करने पहुंच रहे हैं। अभी लगातार छुटि्टयां पड़ने की वजह से मोबाइल डोनेशन अभियान में कुछ लोग कम आए हैं। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में नेटवर्क होने के बाद भी यह बात सामने आई थी कि कुछ इलाकों में बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। कलेक्टर ने ऐसे स्टूडेंट्स का सर्वे करने के लिए कहा था।
यहां दे सकते हैं मोबाइल
आप यदि मोबाइल डोनेट करना चाहते हैं तो राजीव गांधी शिक्षा मिशन के कार्यालय में जाकर स्मार्टफोन दे सकते हैं। इसमें बच्चों के नाम से रसीद काटा जाएगा। लिस्ट के अनुसार क्रम के अनुसार मोबाइल बच्चों को दिया जाएगा। इसके लिए मोबाइल नंबर- 8871748473, 9981638067 पर काल कर सकते हैं।
साभार: दैनिक भास्कर