बस स्टैंड में बिना मास्क घूम रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं

शहर से अब लगभग 90 फीसदी बसें चल रही है, यात्रियों की भीड़ भी बढ़ी है, लेकिन बिना मास्क व डिस्टेंसिंग सफर कर रहे हैं यात्री
रायगढ़. रेल कम चलने से यात्री बसों में ज्यादा सफर कर रहे है। शहर से ओडिशा, बिहार, यूपी, झारखंड के साथ आसपास के लगभग सभी जगहों के लिए बसें चलती है। अब लगभग 90 फीसदी बसें चल रही है। साथ ही यात्रियों की भीड़ भी बढ़ी है, लेकिन जिले से चलने वाली बसों में कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। रायगढ़ जिला कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश में अब भी तीसरे स्थान पर है। साथ ही जिले से रोजाना कई लोगों का बसों से दूसरे प्रदेशों में आना जाना कर रहे है, पर बसों की हालत ऐसी है कि लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना सफर कर रहे हैं। बस संचालकों द्वारा भी कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बसों को न तो सैनिटाइज किया जा है और ना ही यात्रियांे को मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा। यात्रियों के साथ ही ड्राइवर भी बिना मास्क के गाड़ी चला रहे है। विभाग ने भी कोरोना से बचाव के लिए बसों की जांच की कोई व्यवस्था नहीं की है, दूसरी ओर बस स्टैंड में भी सफाई का अभाव है। केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से प्रतिदिन करीब 80 से 90 बसों का परिचालन होता है बावजूद यहां जांच की काेई व्यवस्था नहीं है। बस स्टैंड के फर्श पर गंदा पानी बिखरा रहता है । जगह जगह थूक के निशान है। कचरा भी नजर आ रहा है । पूछताछ केंद्र के सामने और अंदर कचरा भरा हुआ है एवं वहां कोई जानकारी देने वाला भी नहीं है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
भगवान भरोसे है सुरक्षा
वहां की सुरक्षा के लिए चौकी तो है लेकिन वह भी अधिकतर बंद रहती है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, वो भी सालों से बंद है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा खतरे में है।
टीम भेजकर जांच कराएंगे
“चेक करवाकर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। संबंधित सफाई स्टाफ और पार्षद के माध्यम से साफ सफाई करवाई जाएगी। कोविड नियमों की जांच के लिए टीम बनी है जिसे भेजकर जांच कराया जाएगा।”
-आशुतोष पांडेय, निगम आयुक्त, रायगढ़
साभार: दैनिक भास्कर