बिना रायल्टी पर्ची के डोलोमाइट और चूना पत्थर का परिवहन, 4 ट्रेलर जब्त
सभी गाड़ियां घरघोड़ा जा रही थी
रायगढ़/सारंगढ़. खनिज विभाग ने सोमवार देर रात 2 बजे टिमरलगा, गुड़ेली और कंटगपाली से बिना रॉयल्टी पर्ची के आ रहे चार ट्रेलर जब्त किए। इसमें से चूना पत्थर से भरे तीन और डोलोमाइट से भरा एक तीन ट्रेलर हंै। इसमें चूना पत्थर से भरी तीन गाड़ियां टिमरलगा और गुड़ेली से आ रही थी। डोलोमाइट कंटगपाली से आ रही थी। खनिज विभाग लगातार ओवरलोड और बिना रायल्टी पर्ची से चलने वाली गाड़ियों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। ये ट्रेलर कंटगपाली से डोलोमाइट, चूना पत्थर गुड़ेली, टिमरलगा से तीन गाड़ियों से खनिज घरघोड़ा जा रहा था। अवैध खनन और परिवनह पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। दो गाड़ियां राजीव बोंदा, साल्हेओना से पुनीत अग्रवाल की एक और आलोक अग्रवाल की एक गाड़ियां थी। भार्गव ने बताया कि यह गाड़ियां किस क्रशर से आ रही थी, पूछताछ में ड्राइवर बता नहीं पाए।
साभार: दैनिक भास्कर