मामूली बकाया, इसलिए 76 हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल हाफ नहीं

बिल का समय पर भुगतान हो तो साल में 13 हजार रुपए तक की बचत, 70 हजार उपभोक्ता पर 10 हजार से कम बकाया, दो साल में लगभग 30 करोड़ माफ

रायगढ़. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 2 लाख 49 हजार 606 घरेलू कनेक्शन हैं। इनमें 1 लाख 73 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं। जो बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत आते हैं। 76 हजार घरों को अभी इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बकाया होने के कारण उनका बिल माफ नहीं हो रहा है। दूसरी ओर हर साल जिले में लगभग 15 करोड़ रुपए तक लोगों का बिल माफ हो रहा है। राज्य सरकार ने बिजली के महंगे बिल से लोगों को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना चलाई। इसमें 400 यूनिट तक बिजली बिल आने पर आधे बिल का खर्च सरकार वहन करती है। योजना की शुरुआत में जिले में इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला। लोग अपना बकाया देकर बिजली बिल का भुगतान करके लाभ लेने लगे। पहले साल में 71 हजार उपभोक्ताओं का लगभग 25 करोड़ रुपए का बिजली बिल माफ हुआ। इस तरह से लाभान्वित उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर इस वर्ष 1 लाख 73 हजार हो गई है। लेकिन इनमें 76 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्हें इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। 76 हजार उपभोक्ताओं में 70 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका 10 हजार रुपए से भी कम बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान लगभग साल भर से नहीं किया जा रहा है। हर माह उनका बिजली बिल बढ़ते जा रहा है। इस कारण उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पुराना बिल बाकी तो लाभ नहीं
सीएसईबी के ईई गुंजन शर्मा के अनुसार 50 प्रतिशत छूट का लाभ उन उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा जिनका पुराना बिजली बिल बकाया है। यदि वह पुराना बिजली बिल भुगतान पूरा करते हैं तो अगले महीने से उनके बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं बिजली अधिभार समय से पूर्व करना आवश्यक है। मतलब छूट का लाभ लेने के लिए नियमित भुगतान आवश्यक है।
शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बकायादार
बकायादारों में सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र से हैं। बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बिजली विभाग अब अभियान चलाकर घर-घर जाकर लोगों को बिजली बिल का भुगतान समय पर करने अपील कर रही है। विभाग की 10 टीमें इसी काम में लगी हुई है।
भुगतान करें तो अगले महीने से लाभ
“जिन पर बकाया है, उन्हें ही योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बकाया देने के बाद अगले महीने से उपभोक्ता को इस योजना का लाभ मिलने लगेगा।”
-एस के साहू, ईई, विद्युत विभाग
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button