मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले-बापू जिंदा हैं…
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। कार्यालयों में भजन-कीर्तन एवं प्रार्थना सभा का आयोजन।
रायपुर : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय से लेकर पार्टी के जिला और ब्लाक मुख्यालय के कार्यालयों में भजन-कीर्तन तथा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
महात्मा गांधी की पुध्ण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेशबघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, बापू जिंदा हैं हमारी यादों में, बापू जिंदा हैं हमारे गांवों में।
बापू जिंदा हैं हमारी गलियों में, बापू जिंदा हैं सर्वधर्म समभाव और धर्मसमभाव सहिष्णुता और एकता का पाठ पढ़ाने के लिए। मुख्यमंत्री बोले, बापू हमारे आदर्श हैं और उनके बताए रास्ते पर ही हमारी सकार चल रही है। राजीव भवन में सूफी गायक मदन चौहान द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रामधुन (भजन-कीर्तन) की प्रस्तुति दी गई।
चार काले पत्थर याद दिलाते हैं कि यहां बापू की समाधि थी
राजीव भवन में मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य कांग्रेस नेताओं ने दो मिनट का मौन रहकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। दूसरी ओर प्रदेश के सरकारी विभागों में भी गांधीजी को श्रद्धांजलि दी गई। बापू के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। देश की आजादी और गांधीजी के याेगदान पर चर्चा की गई। शैक्षणिक संस्थानाें में भी गांधीजी के योगदान पर चर्चा की गई।
बता दें कि 30 जनवरी 1948 में महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यही कारण है कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस दिन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में कई सभाएं आयोजित होती है।