मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 जनवरी को आएंगे रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा
रायगढ़. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ आ रहे है। वे दोपहर 2 बजे शहर पहुंचेंगे और मिनी स्टेडियम रायगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही जिले में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। रात्रि विश्राम रायगढ़ में करने के बाद सीएम बघेल 3 जनवरी की सुबह स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा दोपहर में रायगढ़ से प्रस्थान करेंगे।
कलेक्टर सिंह ने जनसभा के आयोजन के लिए मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। वहां मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा के लिए बेरीकेटिंग सहित अन्य सभी तैयारियों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।