युवाओं को पुलिस देगी जरूरी प्रशिक्षण
अभ्यर्थियों के लिए जारी किया मोबाइल नंबर
रायगढ़. एसपी संतोष कुमार सिंह की पहल पर आरक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पुलिस अफसर व प्रशिक्षित जवानों की टीम अभ्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए फिलहाल नंबर जारी कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत होगी। पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2017 – 18 के अंतर्गत लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) प्रक्रिया के लिए भर्ती 4 जनवरी से होनी है। उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा को देखते हुए रायगढ़ एसपी ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहे हैं। इस शिविर में पुलिस अफसर व प्रशिक्षित जवान पुलिस ग्राउंड पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में लिए जाने वाले 5 इंवेट – 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसे खेलों के लिए विशेष ट्रेनिंग देंगे। इस शिविर में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रक्षित निरीक्षक रायगढ़ अमरजीत खुंटे के मोबाइल नंबर 9479193208, 8770112728 और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479193299 में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
साभार: दैनिक भास्कर