रात में चेकपोस्ट का निरीक्षण करें एसडीएम व तहसीलदार: कलेक्टर

कलेक्टर सिंह ने संवेदनशील समितियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने कहा
रायगढ़. दूसरे प्रदेशों से धान का अवैध परिवहन रोकने के लिए कलेक्टर ने चेकपोस्ट की निगरानी का आदेश एसडीएम व तहसीलदारों को दिया है। मंगलवार को हुई अफसरों की बैठक में कलेक्टर भीम सिंह ने अवैध धान की आवक रोकने सीमावर्ती चेकपोस्ट में पूरी मुस्तैदी से कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए। धान खरीदी के लिए चिह्नांकित संवेदनशील व अति संवेदनशील समितियों में सीसीटीवी कैमरा लगाने व गाइडलाइन के अनुसार सूर्यास्त के बाद खरीदी नहीं करने व वाहनों का किसानवार विवरण रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पर्यावरण अधिकारी को उद्योगों की जांच के दौरान मिल रही अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए। सभी विकासखंड मुख्यालयों में अगले सत्र से प्रारंभ किए जाने वाले अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर समय से तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी, डीएफओ रायगढ़ प्रणय मिश्रा, डीएफओ धरमजयगढ़ मणिवासगन एस, अपर कलेक्टर आरए कुरूवंशी सहित सभी विभागीय अधिकारी, एसडीएम व जनपद सीईओ शामिल हुए।
रात में होने वाले निर्माण कार्यों पर लगाएं प्रतिबंध
कलेक्टर सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से रात में होने वाले निर्माण कार्यों में प्रतिबंध लगाएं, निर्माण कार्यों की अनुमति व निगरानी से जुड़े सभी संबंधित विभाग लगातार इसकी मॉनिटरिंग करें। सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया कि जिले में जितने भी श्रमिक निर्माण कार्य में संलग्न हैं उन्हें सुरक्षा बीमा योजनाओं के अंतर्गत लाभ मिले। पिछले तीन महीने में जिले में हुई मौतों की जानकारी सभी सीईओ जनपद पंचायत तथा सीएमओ को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि ग्रामवार सुरक्षा बीमित व्यक्तियों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें, जिससे संबंधित व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके।
गौठानों में 6 महीने के लिए पैरा का स्टाक रखने कहा
गौधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि गौठानों को तेजी से स्वावलंबी बनाना है। इसके लिए उन्होंने वर्मी कंपोस्ट बिक्री की राशि जल्द से जल्द गौठान समितियों को प्रदान करने के निर्देश अपेक्स बैंक अधिकारी व विभागीय अधिकारी को दिए। गौठान से वर्मी कंपोस्ट की खरीदी आसान हो इसके लिए वर्मी कंपोस्ट खरीदी की पर्ची गौठानों में रखने के लिए कहा। प्रत्येक गौठान के लिए स्वीकृत एजोला टैंक बनवाने के निर्देश दिए। गौठानों में पशुओं के लिए आगामी 6 महीने के लिए पैरा की उपलब्धता बनाए रखने ग्रामीणों व कृषकों से पैरादान करवाने के निर्देश भी दिए।
स्वास्थ्य कैंप लगाने से पहले करें प्रचार
लोगों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना व मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक के संचालन की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्लम क्षेत्रों में लगने वाले कैंप का पहले से प्रचार-प्रसार कर कैंप के समय को वहां के निवासियों की सुविधा अनुसार निर्धारित करने के लिए कहा। स्लम स्वास्थ्य योजना के साथ महिलाओं के लिए विशेष रूप से संचालित दाई-दीदी क्लीनिक के लिए भी शेड्यूल तैयार करने के लिए कहा। हाट-बाजार क्लीनिक के लिए एमएमयू की खरीदी जल्द पूरा करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button