शिकायत पर 100 मिनट में सफाई टीम पहुंचने का दावा लेकिन घंटों बाद भी सफाई नहीं करते कर्मचारी

निगम ने रैपिड एक्शन टीम बनाई, नंबर जारी किया ताकि गंदगी हो तो सफाई कर्मियों को सूचना देकर बुला सकें
रायगढ़. निगम ने चार महीने पहले शहरवासियों की शिकायत आने के 100 मिनट के भीतर कचरा उठाव और सफाई करने रैपिड एक्शन टीम बनाई थी। निगम ने इसका खूब प्रचार-प्रसार किया लेकिन धरातल पर इस टीम का काम दिख नहीं रहा है। 100 मिनट तो दूर कई जगह शिकायत के दो बाद भी ना तो कचरा उठता है और ना सफाई की जाती है। सितंबर में नगर निगम में महापौर जानकी काटजू ने रैपिड एक्शन टीम का गठन किया था। इनसे संपर्क और शिकायत के लिए 82838-48513 नंबर जारी किया गया। इस नंबर पर शिकायत मिलने पर 100 मिनट के भीतर समाधान करने का दावा किया गया था। महापौर, सभापति, निगम आयुक्त और कांग्रेसी पार्षदों की मौजूदगी में धूमधाम से योजना की शुरुआत हुई। सुबह से शाम तक 3 लोगों की टीम इसे ऑपरेट करती है। फील्ड में 6 से 8 सफाई कर्मी समस्या के समाधान के लिए निकलते हैं लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाती है।
ढिमरापुर चौक: 11 बजे
सुबह भास्कर की टीम ने 11 बजे रैपिड एक्शन टीम को फोन किया। पहले किसी ने फोन नहीं उठाया, दूसरी बार में फोन उठाने के बाद टीम ने पूरी जानकारी ली। शिकायतकर्ता का नाम, वार्ड नंबर, जगह, लैंडमार्क पूछने के बाद जल्द से जल्द सफाई कर्मियों को भेजने का भरोसा दिलाया लेकिन टीम शाम 5 बजे तक आई ही नहीं।
हुडको कॉलोनी: 12.30 बजे
भास्कर की टीम ने दोपहर लगभग 1 बजे टीम को फोन कर हुडको कॉलोनी में कचरा पड़े होने की जानकारी दी। शिकायत पर रैपिड फायर की टीम ने तीन बार जगह के बारे में पूछा। इसके बाद नाम नोट कर तुरंत सूचना देने की बात कही। लेकिन शाम तक कचरे का ढेर पड़ा हुआ था।
बूजी भवन रोड: 1 बजे
भास्कर की टीम ने फोन कर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कचरे का ढेर लगे होने की जानकारी दी। रैपिड एक्शन से जुड़े लोगों ने कहा, टीम अभी नहीं आ सकती, टीम दूसरे दिन जाकर सफाई करेगी, क्योंकि 2 बजे के बाद कोई शिकायत नहीं ली जाती है जबकि आयुक्त ने दोपहर 2 बजे के बाद काम होने की बात कही।
शहर पर दाग हैं ये स्पॉट… हफ्तेभर से नहीं हो रहा कचरे का उठाव
शहर में कुछ स्थान ऐसे भी हैं, जहां सप्ताह भर से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने लगभग सप्ताह भर से कचरे का ढेर लगा हुआ है। आसपास के लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी कभी कभार ही कचरा उठाने के लिए आते हैं। ढिमरापुर चौक, मालधक्का रोड, स्टेशन रोड, कॉलोनियों के भीतर शिकायतों के बाद भी कचरा उठाने नहीं पहुंचते हैं।
कार्रवाई करेंगे इस पर
“अभी शिकायत का समाधान नहीं हो पा रहा है। मैंने अफसरों से इसकी जानकारी मांगी है। इसके बाद इसमें फिर से कार्रवाई करेंगे।”
-जानकी काटजू, महापौर
महासफाई अभियान में लगे हैं कर्मचारी
“अभी टीम महासफाई अभियान में भिड़ी हुई है, इसलिए वक्त थोड़ा कम है। बीच-बीच में टीम जाती है या दोपहर 2 बजे के बाद टीम कार्रवाई करती है। मैं एक बार रैपिड एक्शन के इंचार्ज से बात करता हूं।”
-आशुतोष पांडेय, आयुक्त, नगर निगम
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button