शिक्षकों को स्कूल में हर रोज लेनी होगी दो क्लास
रायगढ़. जिले में ऑनलाइन व ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए कलेक्टर भीम सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसमें समस्त प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकंडरी सभी स्तर की शालाओं में कार्यरत सभी शिक्षकों को कोविड-19 गाइडलाइन के साथ नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षा संचालित करने कहा है। ऑफलाइन कक्षा का संचालन शाला के कक्षाओं में नहीं किया जाएगा तथा ऑफलाइन कक्षाओं को संचालित करते समय सुरक्षा मानकों एवं व्यक्तिगत दूरी का ध्यान रखना होगा। प्रत्येक शिक्षक के लिए प्रतिदिन 2 कक्षा, महीने में कम से कम 30 ऑनलाइन एवं 30 ऑफलाइन कक्षा लेना जरूरी किया गया है। प्रत्येक कक्षा में कम से कम 10 विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसका डेली डायरी में प्रतिदिन का अभिलेख रखना होगा। शाला में उपस्थित होकर असाइनमेंट-मूल्यांकन एवं परीक्षा करानी होगी। कोविड-19 गाइडलाइन के साथ निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।
साभार: दैनिक भास्कर