शिक्षिकाओं की गुहार, वेतन दिलाइए सर

कलेक्टर सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
रायगढ़. सोमवार को जनचौपाल में कलेक्टर भीम सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी। भवानी बाल मंदिर की शिक्षिकाएं संचालक द्वारा अकारण ही वेतन रोकने की शिकायत लेकर पहुंची थी। शिक्षिकाओं ने बताया कि शासन-प्रशासन के निर्देशों के बावजूद लॉक डाउन के दौरान भी वेतन नहीं दिया गया। कलेक्टर सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शिक्षिकाओं के लंबित वेतन का भुगतान करवाएं और यदि संचालक द्वारा वेतन नहीं दिया जाता है तो उस पर सख्त कार्यवाही करें। रायगढ़ विकासखंड से पहुंची महिला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में उनके पति का देहांत हो गया है, जिसके पश्चात उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिली है। कलेक्टर सिंह ने एसडीएम रायगढ़ को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमानुसार महिला को मुआवजा राशि तत्काल दी जाए। साथ ही लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि महिला के पति का जन धन खाता है जिस पर दुर्घटना बीमा के तहत 30 हजार राशि मिलने का प्रावधान है, वह महिला को शीघ्र दिलवाए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को विभागीय योजनाओं में महिला को आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। लैलूंगा होर्रागुड़ा से आए भुनेश्वर विसी और दशरथ राम यादव ने अपने गांव में निस्तारी के लिए जल स्त्रोत की व्यवस्था नहीं होने पर तालाब की मांग लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनके गांव में तालाब खुदवाया जाएगा। मौदापाली से पहुंचे उमेश मिरी ने बताया कि वह रायपुर में अध्ययनरत है। वह एक आंख से दिव्यांग है तथा घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वहां रहने में दिक्कत हो रही है। कलेक्टर ने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि रायपुर पत्राचार करके उमेश के लिए वहां नि:शुल्क छात्रावास की व्यवस्था कराने कहा। आज जनचौपाल में जिले से विभिन्न लोग राशन कार्ड निर्माण व उसके स्थानांतरण, प्रधानमंत्री आवास की किश्त, शौचालय निर्माण की पूरी राशि नहीं मिलने जैसी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे।
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button