सरकार नहीं सुन रही बात, इसलिए हड़ताली पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों ने भैंस के आगे बजाई बीन
रायगढ़. ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर 10 दिनों से हड़ताल पर हैं। सरकार मांगे नहीं मान रही है और ना ही कोई आश्वासन मिला है। सोमवार को दोनों संघों ने मिलकर भैंस के आगे बीन बजाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन सरपंच संघ और रोजगार सहायकों द्वारा सारंगढ़, बरमकेला और तमनार विकासखंड के जनपद पंचायत कार्यालयों में किया गया है। सुबह 10 बजे से यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। धरना स्थल पर भैंस लाई गई। यहां हार पहनाया और फिर उसके सामने बीन बजाई। ग्राम पंचायत सचिवों की मांग हैं कि दो वर्ष की ट्रेनिंग अवधि पूरी होने के बाद उन्हें नियमित किया जाए। रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष अंजनी चौहान ने बताया कि रोजगार सहायक ग्रेड पे निर्धारण करना, नियमितीकरण समेत अन्य मांगे हैं।
आज से भूख हड़ताल पर जाएंगे – पंचायत सचिव संघ हीरालाल चौधरी ने बताया, पंचायत और रोजगार सहायकों हड़ताल पर मंगलवार को पदाधिकारी हर ब्लॉक मुख्यालयों में क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। 12 से 20 जनवरी तक यह हड़ताल करेंगे, इसकी शिकायत पदाधिकारियों ने टीआई, जनपद पंचायत सीईओ, बीएमओ को भी दे दिया है।
साभार: दैनिक भास्कर