3 संदिग्ध घुसे, आईडीबीआई के एटीएम में चोरी का प्रयास

सालभर से एटीएम में लूट और चोरी के प्रयास के मामले बढ़े
रायगढ़. ढिमरापुर रोड पर कार्मेल स्कूल के नजदीक आईडीबीआई बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास हुआ है। 3 नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम मे‌ं घुस चोरी का प्रयास किया। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले में सालभर में एटीएम में घुस चोरी का प्रयास और तोड़फोड़ की 10 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ तो लिया लेकिन बैंक प्रबंधन एटीएम की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कोरोनाकाल में जिले में एटीएम में चोरी, लूट और उठाईगिरी जैसे अपराध बढ़े हैं। इनमें बड़ी वारदात भी हुई है। पिछली रात आईडीबीआई बैंक एटीएम पर तीन नकाबपोशों ने धावा बोला। बैंक प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से बैंक प्रबंधन ने सुरक्षा के लिहाज से रात को एटीएम में ताला लगाना शुरू किया है। 26.65 लाख की लूट का आरोपी डेढ़ साल बाद पकड़ाया-रायगढ़ सर्किट हाउस रोड में 2019 में 8 आरोपियों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ 26 लाख 65 हजार रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने इसी मामले में गुरुवार को एक आखिरी आरोपी किरीत ध्वज सिदार निवासी तमनार को पकड़ा है। आरोपी दो लाख ले के फरार हुआ था। आरोपी डेढ़ साल से जशपुर, झारखंड, पुरी सहित अलग-अलग हिस्सों में घूम रहा था। कुछ दिनों पहले ही रायगढ़ आने के बाद उसे पकड़ा गया है।
सुरक्षा को लेकर हर साल बैठक नतीजा शून्य
पुलिस विभाग और बैंक प्रबंधन के बीच हर साल सुरक्षा को लेकर बैठक की जाती हैं। बैठक में सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कराने और सुरक्षा के लिए गार्ड की नियुक्ति के लिए निर्देश दिए जाते हैं। आईडीबीआई के ब्रांच मैनेजर प्रणब भट्‌टाचार्य ने बताया कि बैंक के एटीएम में गार्ड रखने के आदेश नहीं हैं। जानकारों के मुताबिक बैंकों के एटीएम का इंश्योरेंस होता है। चोरी या लूट होने पर बैंकों को यह रकम इंश्योरेंस कंपनी से मिल जाती है इसलिए सुरक्षा को लेकर बैंक ज्यादा चिंतित नहीं होते हैं। वारदात होने पर पुलिस का सिरदर्द बढ़ जाता है।
जांच की जा रही है
“आईडीबीआई बैंक के एटीएम में कुछ संदिग्धों की फुटेज दिखी है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि यह कोई वारदात की कोशिश है या शरारत।”
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button