3 हजार से अधिक भाजपाई आए, 401 ने दी गिरफ्तारी

बारदाने की कमी, गिरदावरी में रकबा काटे जाने समेत किसानों की समस्या पर बीजेपी ने निकाली रैली, कलेक्टोरेट का घेराव किया
रायगढ़.
शुक्रवार को भाजपा ने प्रदेश सरकार पर धान खरीदी के लिए बारदाने उपलब्ध नहीं कराने और खरीदी से बचने का आरोप लगाते हुए रैली निकाली और कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुंचे। भाजपाइयों ने चक्रधरनगर में धरने में शिरकत की, फिर चक्रपथ से होती हुई रैली कलेक्टोरेट तक पहुंची। भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा, सांसद गोमती साय और नेता ओपी चौधरी समेत 401 लोगों ने गिरफ्तारी दी। सांसद गोमती साय ने धरने के दौरान अपने भाषण में प्रदेश की भूपेश सरकार पर विफलता के आरोप लगाए। कहा, दो साल में कांग्रेस सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आया है । किसानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के क्षेत्र में भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं । भाजपा सतत आंदोलनों, धरना-प्रदर्शन समेत तमाम लोकतांत्रिक उपायों का सहारा लेकर किसानों की समस्याओं पर भूपेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश करती रही है। कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, गुरुपाल भल्ला, जवाहर नायक ने भी संबोधित किया।
भीड़ के कारण शहर की प्रमुख सड़क पर बदलना पड़ा ट्रैफिक
जिलेभर से बीजेपी नेता व कार्यकर्ता बसों और गाड़ियों में धरना और घेराव कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। ट्रैफिक को शहीद चौक से शनि मंदिर के रास्ते डाइवर्ट किया गया था। गिरफ्तारी के समय में कलेक्टोरेट के रास्ते पर गाड़ियों को रोका गया। चक्रधरनगर थाने के सामने बैरिकेड्स लगाए गए थे जिसे तोड़ते हुए भाजपाई कलेक्टोरेट के गेट तक पहुंचे। यहां वाटर कैनन भी रखा गया था लेकिन भाजपाइयों को गिरफ्तार कर मिनी स्टेडियम ले जाया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष के क्षेत्र में मर रहे हैं किसान
पूर्व आईएएस अफसर और बीजेपी नेता ओपी चौधरी के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने नारे के जरिए बारदाने की कमी पर तंज कसा।…खाए बर होरा नइ हे, सरकार करा बोरा नइ हे…का नारा लगाया। ओपी ने कहा, भूपेश सरकार बारदाना के बहाने घोटाले बंद करे। बारदाना की कमी और कृत्रिम संकट पैदा कर सरकार धान खरीदी से बचना चाहती है। ओपी चौधरी ने कहा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के इलाके कोंडागांव में रकबा कटौती की वजह से किसान धनीराम ने आत्महत्या कर ली। अभनपुर में जहां पर वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू के इलाके में रकबा कटौती की वजह से किसान मौत हो गई।
शामिल नहीं हुए रोशनलाल
बीजेपी नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन और गिरफ्तारी कार्यक्रम में जिले के सभी पूर्व विधायक शामिल हुए लेकिन रायगढ़ के पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल और उनके समर्थकों ने बीजेपी के आंदोलन से दूरी रखी। लंबे अरसे बाद बीजेपी कार्यकर्ता इतनी बड़ी संख्या में दिखे। प्रशासन ने भीड़ रोकने के लिए धारा 144 लगा दी थी लेकिन भाजपा ने उसे हवा में उड़ा दिया। बड़ी संख्या में रैली निकाल कर लोग कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुंचे।
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button