4 जगहों पर पसरा बनाने ठेकेदारों को वर्क आर्डर दिया पर जमीन तय नहीं इसलिए 4 महीने से निर्माण अटका
पौनी पसरा योजना में 28 लाख रुपए मिलने के बाद काम शुरू नहीं, निगम अब भी पसरा बनाने ढूंढ रही जमीन
रायगढ़. राज्य सरकार की पौनी पसारी योजना ने शहर में दम तोड़ती नजर आ रही है। निगम ने बिना जमीन फाइनल किए ही योजना में पसरा निर्माण के लिए टेंडर कराने के बाद वर्कआर्डर भी जारी कर दिया। जमीन नहीं मिलने से 4 महीने से निर्माण अटका है, जबकि दूसरी ओर पूर्व शहर सरकार के कार्यकाल में मंजूर पसरा डिग्री कॉलेज के पास 28 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी बेचने के लिए शहर आने वाले किसानों को आसानी से जगह मिल सके और लोगों को सब्जी खरीदने एक जगह पर निर्भर ना रहना पड़े। इसलिए शहर के चारों कोने में निगम द्वारा पौनी पसारी योजना में शेड वाले चबूतरे बनाए जाने थे। इसके लिए चार महीने पहले ही निगम ने टेंडर जारी किया और 96 लाख रुपए में चार जगहों पर शेड बनाने वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है। टेंडर जारी हुए चार महीने से अधिक समय हो चुका है, बावजूद अभी तक काम शुरू नहीं पाया है। निगम ने टेंडर जारी करने के बाद वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है, लेकिन निर्माण के लिए जमीन अब तक तय नहीं कर पाई। जिन जगहों पर निर्माण कराया जाना था, वो विवाद में आ गई है। अंत में निगम हारकर बैठ गया। अब प्रशासन से जल्द जमीन दिलाने की मांग निगम ने की है।
जिन स्थानों का किया चयन वहीं आपत्ति
शहर की चारों दिशाओं को ध्यान रखते हुए केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, विजयपुर, भगवानपुर और कांसीराम चौक के पास पसरा बनाने के लिए इस्टीमेट तैयार किया था, लेकिन सभी जगहों पर आपत्ति आई। कई जगहों पर ठेकेदार ने टेंडर होने के बाद काम शुरू नहीं होने से जमा टीडीआर राशि वापस भी मांगी है। कुछ जगहों पर अभी भी जमीन विवाद चल रहा है। इसलिए योजना के लिए अब दूसरी जमीन ढूंढी जा रही है।
नए पसरा स्टाल पर बनेंगे सार्वजनिक शौचालय भी
इंजीनियर्स के अनुसार पौनी पसारी योजना के तहत बनाए जाने वाले नए पसरे में कई अपडेट हैं। यहां ग्राहकों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। पसरे के साथ यहां शौच सुविधा के लिए अलग से बाथरूम भी होंगे। इसी तरह चबूतरे के चारो ओर टाइल्स लगाए जाएंगे और बाहर की ओर पेवर्स ब्लॉक बिछाए जाएंगे। इसी तरह रौशनी की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि रात के समय तक लोग आराम से खरीदारी कर सकें।
इधर राहत… महापौर मद से डिग्री कॉलेज के सामने पसरा बनकर तैयार
डिग्री कॉलेज के सामने पसरा बाजार का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जनवरी से इसे शुरू कर दिया जाएगा। आसपास सड़क किनारे दुकान लगाने वाले सब्जी व्यवसायी यहां दुकानें लगाएंगे और बाहर से आने वाले किसानों को भी जगह मिलेगी। इस तरह से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सब्जी खरीदने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी पौनी पसरा योजना में शहर के अन्य स्थानों में भी इस तरह से शेड बनाने की तैयारी है पर जमीन नहीं मिलने से काम अटका है।
कोरोनाकाल में ऐसे पसरा के फायदे
भीड़ कम होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा।
संजय कांप्लेक्स में सब्जी खरीदारी के लिए कम भीड़ लगेगी।
इससे शहर की यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी
किसानों को अपनी सब्जी के अच्छे दाम मिल सकेंगे।
ग्राहकों को सही रेट पर सब्जी मिल सकेगी।
पसरा में सब्जी दुकानें रहेंगी अस्थायी
नगर निगम आयुक्त के अनुसार पसरा शहर के आसपास के गांव के लोगों को यहां सब्जी बेचने दिया जाएगा। साथ ही जिले भर से शहर में सब्जी बेचने आने वाले व्यवसायियों को भी पसरा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए एक किराया भी निर्धारित किया जाएगा। इस तरह से किसी भी किसान या व्यवसायी को सब्जी बेचने के लिए पसरा आसानी से मिल जाएगा।
साभार: दैनिक भास्कर