5 एकड़ में लगी अदरक की फसल बर्बाद एनटीपीसी को देने होंगे 28 लाख रुपए
एनटीपीसी की पाइपलाइन फटने से हुआ नुकसान, सीएम से हुई थी शिकायत
रायगढ़. एनटीपीसी लारा की पाइपलाइन फटने से किसान के 5 एकड़ जमीन पर लगे अदरक की फसल खराब हो गई। मामले में प्रशासन ने एनटीपीसी प्रबंधन को 28 लाख रुपए के नुकसान की भरपाई के लिए कहा है। इसमें 11 लाख रुपए तहसीलदार को मिले हैं। बाकी राशि एनटीपीसी प्रबंधन नहीं दे रहा है। किसान ने इसकी शिकायत कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री से रायगढ़ प्रवास के दौरान की थी। सीएम हाउस ने मामले के जल्द निराकरण के निर्देश दिए हैं। बुधवार को कलेक्टर और एनटीपीसी प्रबंधन प्रभावित किसानों के साथ बैठक रखी है। पुसौर ब्लॉक के केसापाली में आशीष गुप्ता पांच एकड़ जमीन पर अदरक खेती करते हैं। साराडीह से एनटीपीसी लारा तक पाइपलाइन बिछी हुई है, यह केसापाली से होकर गुजरी है। मई में एनटीपीसी की पाइपलाइन फटने से आशीष के खेत में लगी फसल बर्बाद हो गई थी। एनटीपीसी प्रबंधन ने प्रशासन को नुकसान का आकलन रिपोर्ट बना देने के लिए कहा था। तहसीलदार और उद्यान विभाग ने सर्वे करने के बाद 5 एकड़ खेती में आशीष को 28 लाख 65 हजार रुपए नुकसान आंकलन बताया था। 11 लाख रुपए एनटीपीसी प्रबंधन तो जमा करा दिया। बाकी राशि मिलने में देर हुई तो आशीष ने सीएम से शिकायत किया था, इससे पहले राजस्व मंत्री से भी शिकायत की थी।
साभार: दैनिक भास्कर