60 फीट चौड़ी सड़क बनाने निगम हटाएगा 39 दुकानें, एडवर्ड स्कूल में करेगा शिफ्ट
10 साल से तैयार है प्लान, आज कलेक्टर भीम सिंह निगम अफसर और व्यापारियों की लेंगे बैठक
रायगढ़. नगर निगम भवन के सामने बनी 22 पुरानी और इससे लगी 17 अन्य दुकानों को हटाकर निगम नया मार्केट बनाने की तैयारी कर रहा है। ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए सड़क की चौड़ाई 20 से बढ़ाकर 60 फीट करने की योजना है। निगम ने पहले ही कैविएट दायर कर दिया है। व्यवसायी चाहते हैं दुकानें पीछे शिफ्ट हो जाएं लेकिन निगम के अफसर कहते हैं, दुकानें पीछे शिफ्ट हो इतनी जगह नहीं है, इससे पार्किंग की समस्या बनी रहेगी। इस गतिरोध को दूर करने के लिए गुरुवार को कलेक्टर निगम और व्यवसायियों की बैठक लेंगे। सुभाष चौक से पुराने शनि मंदिर तक सड़क चौड़ी की जानी है। 20 फीट चौड़ी सड़क पर तीन कॉम्प्लेक्स, रवि शंकर शुक्ल मार्केट, न्यू मार्केट और सांस्कृतिक पाठशाला की 39 दुकानें हैं। दुकानों को निगम परिसर के भीतर एडवर्ड स्कूल की जगह पर नया कॉम्प्लेक्स बनाकर उसमें शिफ्ट करने की प्लानिंग है। मास्टर प्लान के मुताबिक इसकी चौड़ाई 75 फीट है लेकिन नुकसान कम हो इसलिए इसकी तैयारी 60 फीट की जाएगी।
निगम गार्डन में नई दुकान बनाने के नुकसान व फायदे
सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी लेकिन पार्किंग के लिए जगह तब कम होगी
निगम का अहाता और पार्क छोटे हो जाएंगे
पार्क के पीछे हिस्से में सीमित दुकानें ही बनाई जा सकेंगी
एडवर्ड स्कूल की जगह बने दुकान तो..
सड़क चौड़ी करने के लिए पर्याप्त जगह मिल पाएगी
पार्किंग के लिए भी निगम व्यवस्था कर सकता है
गार्डन भी पूरी तरह से साफ और सुरक्षित रहेगा।
22 दुकानों के अलावा अन्य 17 दुकानें भी बनाई जा सकती है
दुकानें बनाने जारी किया था वर्क ऑर्डर
23 मार्च 2010 में नगर निगम ने 22 दुकानों को पीछे करने के लिए स्वीकृति भी दे दी थी। इसके बाद 2011 में 47 लाख रुपए का टेंडर भी जारी किया गया और ठेकेदार राजकुमार जायसवाल को यह ठेका दिया गया था। बाद में यह काम शुरू नहीं किया जा सका। इसी तरह बीते दस वर्षों से दुकानों को शिफ्ट करने की प्लानिंग की जा रही थी, लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ है।
पार्क में नहीं बना सकेंगे
“हमारी व्यापारियों के साथ औपचारिक बैठक तो नहीं हुई लेकिन कई बार बात हो चुकी है। पार्क के हिस्से में इसलिए दुकानें नहीं बनाई जा सकती। क्योंकि इससे पार्किंग की समस्या रहेगी और ट्रैफिक की समस्या भी खत्म नहीं होगी।”
-आशुतोष पांडेय, निगम आयुक्त
2010 से चल रही योजना
“दुकानें पीछे करने के लिए हम हमेशा से ही तैयार हैं। 2010 से ही हमें पीछे करने के लिए प्लानिंग चल रही है। हमें भी पीछे करके थोड़ी बड़ी जगह दे दी जाए तो दुकान का सारा खर्च भी उठा लेंगे। ”
-कन्हैया मित्तल, दुकानदार, रवि शंकर शुक्ल मार्केट
साभार: दैनिक भास्कर