86 पॉजिटिव, 22 साल के युवक समेत दो की मौत
कोरोना के कुल मामले 22 हजार के करीब
रायगढ़. गुरुवार को 86 नए कोरोना संक्रमित मिले। 24 घंटे में 2 कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हुई। इनमेें शहर का 22 वर्षीय युवक शामिल है, केजीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाजारपारा मुनुन्द, धरमजयगढ़ के 53 साल के व्यक्ति ने जिंदल अस्पताल में दम तोड़ा। गुरुवार को दिनभर में 1761 लोगों की कोरोना जांच की गई। 1761 की जांच में 5 फीसदी की दर से लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कुल रोगियों की संख्या 21 हजार 823 पर जा पहुंची है। दिनभर में 96 मरीज डिस्चार्ज हुए। ठीक हो चुके लोगों की संख्या 20 हजार 719 है। वही एक्टिव मरीजों की संख्या 827 हो गई है। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन आने पर स्टोरेज और सप्लाई चेन की तैयारी शुरू कर दी है वहीं कोरोना से दूसरे स्ट्रेन से लोगों में चिंता भी है।
साभार: दैनिक भास्कर