अमर शहीद भगत सिंह शहादत दिवस मनाया गया

शहीद परिवार का हुआ सम्मान, समाजसेवा के लिए नागरिकों का हुआ सम्मान
कलागुरु वेदमणी सिंह ठाकुर का हुआ सम्मान

रायगढ़। अमर शहीद भगत सिंह शहादत दिवस आज रायगढ़ में मनाया गया। पंचायती धर्मशाला में आयोजित इस महति शोध संगोष्ठी आयोजन में जिले के अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक बसंत वीर उपाध्याय, सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुनील रामदास, संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक एवं दैनिक समाचारपत्र क्रांतिकारी के प्रधान संपादक रामचंद्र शर्मा, छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष सुशील रामदास, सम्मानित नागरिक गोपाल अग्रवाल, चिंतक एवं लेखक रुसेन कुमार शामिल हुए। फोटोग्राफर कमल शर्मा के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड द्वारा आयोजित इस विशिष्ट सभा का शुभारंभ अतिथियों द्वारा अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित करके हुआ। सभा के आरंभ में उभरती कलाकार ख्याति कुमार द्वारा छत्तीसगढ़ राजगीत अरपा पैरी की धार प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात गायक विजय सिंह द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

समाज सेवी सुनील रामदास ने अपने संबोधन में शहीद दिवस मनाए जाने का महत्व उजागर करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमें अपने अमर शहीदों के अनछुए पहलुओं को जानने का अवसर मिलता है। वरिष्ठ नागरिक गोपाल अग्रवाल ने संक्षिप्त उद्बोधन देकर सभा के महत्व की प्रासंगिकता उजागर की। सुशील रामदास अग्रवाल ने कहा कि भगत सिंह का जीवन प्रेरणादायी है। उनकी शहादत स्मरणीय है। देश की सेवा करने का मार्ग उन्होंने दिखाया वह हम सबके लिए अनुकरणीय है। रामचंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में भगत सिंह के जीवन के अनछुए पहलुओं को उजागर करते हुए भगत सिंह ने बम इसलिए फेंका था ताकि अंग्रेजों को प्रतिकार रूपी धमाके की गूंज सुनाई दे। भगत सिंह का जीवन सभी दृष्टिकोण से अनुकरणीय है। भगतसिंह के जीवन पर शोध करने वाले प्रसिद्ध पत्रकार बसंत वीर उपाध्याय ने अपने विस्तृत उद्बोधन में भगत सिंह को महान पत्रकार निरुपित करते हुए कहा कि उनके द्वारा भगत सिंह के जीवन पर दुर्लभ साहित्य का संग्रहण किया जा रहा है, जिसे किताब के रूप में प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के व्यक्तित्व के विविध पहलुओं को जिनका उजागर समाज के समक्ष आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अपने विस्तृत उद्बोधन में भगत सिंह के जीवन के विविध प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि भगत सिंह एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जिनसे विभिन्न विचारधाराओं पर विश्वास करने वाले लोग प्रेरणा लेते हैं। एक ओर जहां युवा लोग प्रेरणा लेते हैं दूसरी ओर समाजवादी लोग भी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।

इस अवसर पर शहीद परिवार के परिजनों, समाजसेवियों और कला, संगीत, साहित्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया। सभा में कलागुरु वेदमणि सिंह ठाकुर का विशेष रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक कमल शर्मा ने सभी जनों के सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। ख्याति कुमार ने अपनी कलाकृति अतिथियों को भेंट की। रुसेन कुमार ने सभा का सफल संचालन किया। इस अवसर कमल शर्मा के परिवार की शीतल शर्मा, मानसी शर्मा, पूजा शर्मा, अनुष्का शर्मा उपस्थित ने सभा को अमूल्य योगदान दिया। सभा में पत्रकार हरिशंकर गौरहा, राजश्री अग्रवाल, कृष्णा केशरवानी, पत्रकार हरेराम तिवारी, संगीता शर्मा, धनविजय सिंह, ख्याति कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
भगत सिंह के विचार धरोहर की तरह-वसन्त वीर
अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार वसन्त वीर उपाध्याय ने भगत सिंह के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार धरोहर की तरह हैं।मुख्य अतिथि ऊर्जावान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने भी प्रेरणास्पद उद्गार व्यक्त किये।दिल्ली से मंगलम नसीम,रायपुर से गिरीश पंकज व सम्बलपुर ओडिशा से पत्रकार शिव मेहर भी ने भी राष्ट्रीय संगोष्ठी में ऑन लाइन जुड़ कर अपने विचार ब्यक्त किये।
शहीद भगत सिंह ब्रिगेड की रायगढ़ इकाई द्वारा आयोजित यह आयोजन बेहद सफल रहा।इसमे विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी सुनील रामदास, पत्रकार रामचन्द्र शर्मा,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील राम दास शामिल थे।पत्रकार वसन्त वीर ने स्वामी विवेकानन्द व भगत सिंह से जुड़े संस्मरणो को साझा करते हुए अपनी प्रकाशित हो रही पुस्तक लाहौर एक्सप्रेस तथा आज़ादी के भगत से जुड़े शोधपरख तथ्यों को सामने लाया।आयोजन में देशभक्ति गीत व शहीद परिवार का सम्मान आकर्षण का केंद्र था।इस अवसर पर काफी संख्या में नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।महिलाओं की भी सराहनीय उपस्थिति रही।आभार प्रगट करते हुए ब्रिगेड के अध्यक्ष कमल शर्मा ने निकट भविष्य में भी इस तरह के आयोजन का विश्वास दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button