आंबा केंद्रों में बच्चों के लिए घटिया सामान भेजा, अब सैंपल मंगाए
रायपुर की तीन फर्मों ने की थी सप्लाई
रायगढ़. आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटने के लिए पिछले चार महीने से खिलौने, फर्नीचर और हेल्थ किट आ रही हैं। 3400 आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटी जाएंगी। खिलौनों के साथ ही बाकी सामानों की क्वालिटी खराब होने के कारण आंगनबाड़ियों में इसकी सप्लाई रोक दी गई है। शासन के पास इसकी शिकायत पहुंचने के बाद सैंपल रायपुर बुलाए गए थे, अभी रिपोर्ट नहीं आई है। जांजगीर में स्थानीय आईटीआई में हुई जांच में खिलौने घटिया क्वालिटी के पाए गए थे। सामानों की सप्लाई रायपुर की तीन एजेसियों ने की है। आंगनबांड़ी केंद्र बंद होने की वजह से सामान महिला एवं बाल विकास विभाग के दफ्तर पर डंप कर दिए गए हैं। इसमें खिलौने के अलावा बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर, हेल्थ किट हैं।
हमे रायपुर सैंपल भेजने के लिए कहा गया था
“हमें रायपुर में सभी सामानों के सैंपल भेजने के लिए कहा गया था, वहां से फिर उसकी रिपोर्ट प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया था। फिर उसकी रिपोर्ट क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है, अभी इसे बांटने को लेकर किसी तरह कोई निर्देश नहीं मिला है। इसके अलावा कुछ और भी सामान आने है। जो भी खरीदी हुई है वह रायपुर स्तर पर हुई है, वहां से ही सारे सामान आ रहे है।”
-टीकेन्द्र जाटवर, डीपीओ, महिला बाल विकास विभाग
साभार: दैनिक भास्कर