इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल ने महिलाओं और बच्चों के बीच दीवाली की खुशियाँ बाँटी
शहर के जरुरतमंद महिलाओं और बच्चों को समाज सेवी संस्था इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल ने दिवाली पर याद किया।
अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ने अपने क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के साथ जाकर दिवाली मनाया और उनके खुशियो में सम्मिलित हुए। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष ने बताया कोरोनाकाल की इस विकट घड़ी में दिवाली के पावन पर्व में सभी को गरीबों की खुशियों का ध्यान रखना चाहिए। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ने गरीब महिलाओं को साड़ी और बच्चों को कपड़े और मिठाई का वितरण किया गया है।
इस कार्य को सफल बनाने सभी सदस्यों का सहयोग रहा ।