इला मॉल सहित 173 बकायादारों के कटे बिजली कनेक्शन
विभाग अब अभियान चलाकर 5 हजार रुपए से अधिक बिल नहीं भरने वालों पर करेगा कार्रवाई
रायगढ़. बकाया बिजली बिल की वसूली करने के लिए बिजली विभाग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को बिल का भुगतान नहीं होने पर उसने 173 बकायादारों के कनेक्शन काटे। विभाग के अनुसार अब जिनका 5 हजार रुपए से अधिक बकायादारों पर कार्रवाई होगी। गुरुवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने ऊर्जा विभाग के काम-काज की समीक्षा बैठक ली थी। इसके बाद बिजली वितरण कंपनी को बकाया बिल की 31 मार्च से पहले वसूली करने का लक्ष्य दिया है। निर्देश मिलते ही बिजली विभाग ने शहर में अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की है। शुक्रवार को कार्रवाई में पूरे जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 173 लोगों के कनेक्शन काटे गए।
इन क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
ढिमरापुर रोड, कोतरारोड, कालिंदी कुंज, बेनीकुंज, भाजिनपाली, छोटे अतरमुड़ा, खैरपुर, फतिमानगर, घरघोड़ा, लैलूंगा।
ये हैं बड़े बकाएदार जिनके कनेक्शन कटे
इला माल कोतरारोड – 2 लाख 6 हजार 950 रुपए
हिंदुस्तान कन्वेयर सिस्टम खैरपुर – 2 लाख 80 हजार 870 रुपए
चंद्रा कंस्ट्रक्शन घरघोड़ा – 1 लाख 51 हजार 209 रुपए
चंद्रकांत शर्मा ढिमरापुर रोड – 1 लाख 08 हजार 290 रुपए
चंद्राकांति शर्मा ढिमरापुर चौक – 1 लाख 9 हजार 220 रुपए
कार्रवाई के दौरान 51 लोगों ने बिल देकर कनेक्शन जुड़वाए
कनेक्शन काटे जाने के बाद कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बिल का भुगतान कर कनेक्शन वापस जुड़वाए। इनमें 51 उपभोक्ता थे, जिन्होंने मौके पर ही 19 लाख 51 हजार रुपए का भुगतान किया। शुक्रवार को केवल बड़े बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चला। शनिवार से 5 हजार से ज्यादा के बकाएदारों से भी वसूली शुरू होगी।
साभार: दैनिक भास्कर