उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु 25 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़, 15 फरवरी2021/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) के तहत नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 धांगरडीपा, वार्ड क्र. 4 जगतपुर, वार्ड क्र.5 दीनदयाल नगर, वार्ड क्र.6 ढिमरापुर, वार्ड क्र. 34 अंबेडकरनगर, वार्ड क्र.36 राजीव गांधी नगर नवापारा, वार्ड क्र. 37 भजनडीपा, वार्ड क्र.40 बूढ़ी माई मंदिर (चूना भट्टा के पास)एवं 42 अमलीभौना में दुकान आबंटन हेतु 25 फरवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, वन सुरक्षा समिति नियत तिथि तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा, रायगढ़ में जमा कर सकते है।