कलेक्टर कार्यालय के सामने मजदूरों की योजनाओं को बंद करने के विरोध में मजदूर संघ ने किया धरना प्रदर्श
कलेक्टर कार्यालय के सामने मजदूरों की योजनाओं को बंद करने के विरोध में मजदूर संघ ने किया धरना प्रदर्शन
रायगढ़– भवन एवं अन्य निर्माण मजदूर संघ एंव भारतीय मजदूर संघ रायगढ़ छत्तीसगढ़ के बैनर तले आज राज्य सरकार द्वारा गरीब मजदूरों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं कों बंद करने के विरोध में मजदूर संघों ने भूपेश सरकार को घेरते हूऐ रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय के सामने विभिन्न मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया साथ ही कलेक्टर को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौपते हूये काहा है की पूर्व में मजदूरों को मिलने वाली योजनाओं को पुन: चालू किया जावे, व मजदूरों की पंजियन को सरल किया जावे, राज्य सरकार के अधीनस्थ श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रम विभाग के अनेकानेक योजनाओं को राज्य सरकार जो बंद किया है उसे तत्काल चालू करने की मजदूर संघ ने मांग किया है.जिसमें से राजमाता कन्या विवाह योजना, सायकल, मशीन किट औजार एंव अन्य योजनाओं जो बंद है उसे तत्काल चालू किया जावें उनकी मांग पूरा नही हूआ तो आने वाला समय में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा