कलेक्टर भीमसिंह को देख वार्डवासीयो में दिखा उत्साह

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिये कलेक्टर ने दिए 2 अतिरिक्त रिक्सा एवम मेन पावर

आंगनबाड़ी के बाउंड्रीबाल बनाने दी गई स्वीकृति-महापौर

रायगढ़ नगर निगम महासफाई अभियान आज वार्ड क्रमांक 28 पंजरिप्लान्ट केलोविहार क्षेत्र में चलाया गया जिसमें कलेक्टर भीमसिंह,महापौर जानकी काट्जू,नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय एवम जिला तथा निगम प्रशासन की टीम ने सर्वप्रथम बंद पड़े पंजरिप्लान्ट का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों से बंद पड़े होने की जानकारी लेते हुए उस भवन पर अन्य प्लानिग करने निर्देश दिया,वही वार्ड पार्षद राकेश तालुकदार ने वार्ड के क्षेत्र में भ्रमण कराते हुए आंगनबाड़ी के बाउंड्रीबाल,महिलाओं के भवन के लिये गेट और नाली सड़क जैसे समस्याओ का मांग किया जिसे कलेक्टर ने बनवाने निर्देशित किया।आंगनबाड़ी केंद्र में साफ सफाई देखकर कलेक्टर ने प्रशंसा की,यूजर चार्ज बढ़ाने एवम डोर टू डोर कचरा क्लेक्शन में कमी देखकर त्वरित निराकरण करते हुए 2 अतिरिक्त रिक्सा एवम मेनपावर बढ़ाया गया ताकि सफाई ब्यवस्था ठीक से हो सके।पुराने वार्ड जहां सफाई अभियान चलाया गया है वहां गंदगी देखकर उस क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को फटकार भी लगाई।

वार्डवासियों ने प्रीमियम एवम जमीन सम्बंधित समस्या के निराकरण के लिये किया कलेक्टर को निवेदन

वार्ड वासियों ने जिलाधीश को देखते हुए अपने लंबित और विकट समस्याओ को लेकर निवेदन किया जिसमे वार्ड के आवास का प्रीमियम निर्धारण एवम खरीदे हुए जमीन का अधिकार (कब्जा) देने सम्बंधित मांग रखी,जिसमे उन्होंने बताया कि 30 से 35 ऐसे लोग है जिन्हें तत्कालीन कलेक्टर हर्षमंदर के द्वारा उनको केलोविहार क्षेत्र में जमीन आबंटित की गई थी उनके कार्यकाल में केलोविहार की कुल भूमि 48 एकड़ थी जिसे 25 एकड़ आवास एवम बाकी को एस ई सी एल को आबंटित हुई,बाद में तत्कालीन कलेक्टर जयदीप गोविंद ने यहां समिति गठित कराकर प्लाट नम्बरिंग कर आबंटित कराया, जिसे क्षेत्र के भूमाफिया द्वारा अनाधिकृत तौर पर बाउंड्री वॉल खड़ा कर अतिक्रमण कर लिया गया है जिसकी वजह से आज तक अधिकार प्राप्त नही हुआ,और पीड़ितो को 30 सालों से भूखंड आबंटित नही हो पा रहा है,जिसकी वजह से वे अपना स्वयं का मकान बनाकर सपनो को साकार नहीं कर पा रहे है।
कलेक्टर भीमसिंह ने गंभीरता से सुनकर जांच कराकर समस्या का निराकरण करने आश्वासन दिया है।
आज के भ्रमण दौरान एस डी एम उर्वसा नजूल अधिकारी अभिषेक गुप्ता,आर आई,पटवारी समेत के एम आई सी सदस्य स्वास्थ्य मंत्री कमल पटेल,लोक निर्माण प्रभारी विकास ठेठवार,एल्डरमेन विज्जु ठाकुर,वसीम खान,नगर अध्यक्ष शाखा यादव,उपाध्यक्ष अमृत काट्जू,मिंटू,अजय खत्री,नगर निगम के ई ई नित्यानन्द उपाध्याय,स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव,अतिक्रमण अधिकारी भुपेश सिंह,वाहन प्रभारी सूरज देवांगन,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,रमेश ताँती,सफाई दरोगा सुपरवाईजर

जिला कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि यहां पर मुख्य समस्या केलो बिहार सोसाइटी बना है जो विधिवत तरीके से रेगुलराइजेशन नहीं हुआ है उसे निर्धारित कराया जाएगा और हम शासन को प्रस्ताव इसके लिए भेजेंगे इसके अलावा यहां पर अतिक्रमण बहुत ज्यादा है ग्रीन बेल्ट में और खाली प्लाट जो पड़े हैं उसको भी हम हटाएंगे साथ ही यहां जो एसईसीएल की जमीन है वहां पर भी लोगों ने कब्जा कर रखा है उसे भी जांच करके विधिवत कार्यवाही की जाएगी गंदगी का बहुत ज्यादा समस्या मिला है खाली प्लाट में बहुत ज्यादा गंदगी है कचरा वहां फेंका जा रहा है वहां बाउंड्री वाल बनवाने भूस्वामी को नोटिस दिया जाएगा रेगुलर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए रिक्सागाड़ी आना चाहिए वह नहीं आ पा रहा है घर बहुत ज्यादा है और रिक्सा बहुत कम है तो तत्काल रुप से यहां दो रिक्शा कल से ही बढ़ाया जाएगा और मेन पावर भी बढ़ाए जाएंगे ताकि स्वच्छता का उद्देश्य पूर्ण रूप से हो सके।केलो बिहार में पट्टे की मांग 30 साल से चली आ रही है तो परीक्षण किया गया है उसमें मुख्य बिंदु यही है कि किस वर्ष के आधार पर प्रीमियम का निर्धारण किया जाए इसमें, क्योंकि नहीं हुआ है तो हम पुराने रेट में नहीं कर सकते शासन से मार्गदर्शन मांग के कोशिश की जाएगी कि पुराने रेट पर हो और इन्हें ज्यादा पैसा देना ना पड़े।

महापौर जानकी काटजू ने बताया कि आज 28 नंबर वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया यहां बड़े नाली में बहुत गंदगी मिला उसे तत्काल सफाई के लिए निर्देशित किया गया है यहां यूजर चार्ज 67% है उसको ही बढ़ाने के लिए कहा गया है वार्ड में 1200 है जिसमें तीन रिक्शा गाड़ी आती है पर वह मैनेज नहीं कर पा रहे हैं पार्षद ने आंगनबाड़ी के बाउंड्री वॉल बनाने की मांग की और महिलाओं के साथ उनके समूह के लिए भवन है उसमें गेट लगाने की भी मांग की सड़क नाली की भी समस्या है निराकरण करने कलेक्टर सर ने निर्देश दिए हैं।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया की आज पार्षद राकेश तालुकदार के वार्ड 28 में सफाई अभियान के तहत कलेक्टर सर महापौर मैडम ने निरीक्षण किया
कलेक्टर सर के साथ निरीक्षण में कुछ स्थानों पर गंदगी दिखा साफ करने सर ने निर्देशित किए हैं आंगनबाड़ी बाउंड्री वॉल महिला स्व सहायता समूह के भवन में गेट के लिए मांग की गई है और सड़क की भी मांग है अतिक्रमण क्षेत्र का जांच कराकर उचित कार्यवाही किया जाएगा,पिछले वार्ड जहाँ सफाई किया जा चुका है वहां कचरा का उठाव नही किया गया था संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएगी।

पार्षद राकेश तालुकदार ने बताया कि कलेक्टर सर के साथ निरीक्षण में कुछ स्थानों पर गंदगी दिखा साफ करने सर ने निर्देशित किए हैं आंगनबाड़ी बाउंड्री वॉल महिला स्व सहायता समूह के भवन में गेट और बैठने के लिए मांग की गई है और सड़क की भी मांग की गई है अतिक्रमण क्षेत्र का जांच कराकर उचित कार्यवाही करेंगे।
वार्ड के निवासी एवं कलार समाज के अध्यक्ष आशीष इजारदार ने बताया कि हम लोग के वार्ड में विकट समस्या जो है यहां का प्रीमियम निर्धारण है कलेक्टर सर ने बड़ी गंभीरता से अधिकारियों को आदेशित किया है तत्काल इसका निराकरण करने और हमें आश्वासन दिया है कि जल्द ही कार्यवाही होगी और प्रीमियम निर्धारण की जाएगी खाली प्लाट जहां गंदगी हो रही है उसके मालिक का नाम आयुक्त सर को देंगे ताकि वार्ड स्वच्छ हो सके।कॉलोनी में मंगल भवन की मांग पर कलेक्टर सर ने कहा कि संस्था की जमीन है तो हम आदेशित नहीं करेंगे आप स्वयं बनाने में सक्षम हैं मैं कलार समाज का अध्यक्ष हूँ और पूरे समाज ने विगत दिनों मुख्यमंत्री जी से शहर के एक चौक का नाम भगवान सहस्त्रबाहु के नाम कराने मांग की थी जिस पर उन्होंने सहमति प्रदान की थी,अब नगर निगम एमआईसी से स्वीकृत होनी है तत्पश्चात आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button