कार में फास्टैग नहीं है तो टोल गेट पार नहीं कर पाएंगे
रायगढ़. नेशनल हाइवे टोल प्लाजा पर 15 फरवरी से फास्टैग अनिवार्य होगा। इसके बाद फास्टैग के बिना वाहन यहां से गुजर नहीं पाएंगे। जिले में भले ही कोई टोल गेट नहीं है लेकिन रायपुर या ओडिशा की यात्रा करने वालों को इस पर ध्यान देना होगा। हाइवे पर चलने वाहनों में टोल प्लाजा पर फास्टैग लगवाना होगा, इसके बिना टोल पार नहीं कर पाएंगे। अभी टोल प्लाजा के कैश काउंटर हैं जहां शुल्क जमाकर वाहन आगे जा सकता है, ये काउंटर बंद हो जाएंगे। हर हफ्ते रायगढ़ में अभी 400 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। फास्टैग इंस्टॉल करने वाले दीपक तिवारी बताते हैं कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने 29 बैंकों और प्राइवेट कंपनियों को फास्टैग के लिए अधिकृत किया है। स्थानीय स्तर पर 20 बैंक और प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधि इसे इंस्टॉल करा रहे है। लेकिन अभी की स्थिति औसतन हर हफ्ते एक प्रतिनिधि 20 गाड़ियों का ही फास्टैग कर रहो हैं। परिवहन विभाग के पोर्टल से भी फास्टैग ऑनलाइन प्लेटफार्म जोड़ना है। आरटीओ सुमित अग्रवाल बताते हैं कि इसमें अभी शासन स्तर पर तैयारियां तो की गई है, प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।
फास्टैग से होगा फायदा
ट्रैवल एजेंट जितेन्द्र बिसेन बताते हैं कि फास्टैग पर 2.5% कैश बैक मिल रहा है। इससे टोल गेट पर वाहनों की कतार नहीं लगेगी। 5-10 सेकेंड में बिना रुके गाड़ी टोल से निकल जाती है। हर टोल से गुजरने पर रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज आता है, जिससे लोकेशन मिलता है।
साभार: दैनिक भास्कर